scorecardresearch
 

शराब के नशे में बाइक पर किया पेशाब, बाइक वाले ने पीट-पीटकर मार डाला

आईटी सिटी बेंगलुरु भी विवादित घटनाओं से बचा नहीं है. बीते रविवार की रात नरेंद्र ब्लॉक की हनुमानथनागा 50 फीट रोड पर एक आदमी ने दारू के नशे में किसी बाइक पर पेशाब कर डाला. नतीजा, बाइक के मालिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईटी सिटी बेंगलुरु भी विवादित घटनाओं से बचा नहीं है. बीते रविवार की रात नरेंद्र ब्लॉक की हनुमानथनागा 50 फीट रोड पर एक आदमी ने दारू के नशे में किसी बाइक पर पेशाब कर डाला. नतीजा, बाइक के मालिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

Advertisement

दोनों दोषियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पहचान के बाद पता चला कि 28 वर्षीय मृतक जगदीश होसाकरहल्ली का रहने वाला था और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. दोषियों के नाम शिवा कुमार और मंजूनाथ हैं.

बताया जा रहा है कि जगदीश 50 फीट रोड पर बने विनायक बार एंड रेस्त्रां में अपने 4 दोस्तों के साथ गया था जहां उसने बीयर पी. बाहर आते वक्त उसने 2 और बोतलें ली थी. दोस्तों के रात करीब 11.15 बजे चले जाने के बाद उसने बार के बाहर खड़ी बाइक पर पेशाब करना शुरू कर दिया. बाइक के मालिक शिवकुमार ने जब जगदीश को ये करते देखा तो उसकी बीयर की बोतलें छीन ली और उसमें से एक उसके सीने, कंधे और पीठ में घोंप दी. मंजूनाथ ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार किया.

Advertisement

पुलिस तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर जगदीश को हॉस्पिटल ले गई, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हनुमानथनागा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement