scorecardresearch
 

टैक्सी में छूटे 2.21 करोड़ रुपये, फिर भी ड्राइवर का नहीं डगमगाया ईमान, दुबई पुलिस को सौंपी रकम

दुबई में एक ऐसा किस्सा सामने आया. जहां लोग दौलत और शोहरत की चाह में भागते हैं, वहीं हमादा अबू जेद, एक ने टैक्सी ड्राइवर ने ईमानदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसे दुनिया हमेशा याद रखेगी.

Advertisement
X
दुबई में ड्राइवर बना हीरो, 2.21 करोड़ के सामान को पुलिस को सौंपा(mage Credit: Dubai Police/X)
दुबई में ड्राइवर बना हीरो, 2.21 करोड़ के सामान को पुलिस को सौंपा(mage Credit: Dubai Police/X)

दुबई एक ऐसा शहर जो ना जाने कितने लोगों की ख्वाबों की मंजिल है. यहां आसमान को छूता बुर्ज खलीफा, लग्जरी से लबरेज लाइफस्टाइल, और बेहतरीन जॉब के मौके हर किसी को अपनी ओर खींचते हैं. लेकिन दुबई की पहचान सिर्फ इसकी ऊंची इमारतें और चकाचौंध भरी जिंदगी में नहीं सिमटती; यह शहर उन मूल्यों के लिए भी जाना जाता है जो इंसानियत की नींव को मजबूत बनाते हैं.

Advertisement

हाल ही में, दुबई में एक ऐसा किस्सा सामने आया. जहां लोग दौलत और शोहरत की चाह में भागते हैं, वहीं हमादा अबू जेद, एक ने टैक्सी ड्राइवर ने ईमानदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसे दुनिया हमेशा याद रखेगी.

दुबई की सड़कों पर मिला 10 लाख दिरहम का कीमती सामान

एक आम दिन की शिफ्ट के दौरान, अबू जेद की टैक्सी में बैठे किसी यात्री का 10 लाख दिरहम का सामान पीछे छूट गया. अब अगर 10 लाख दिरहम को भारतीय रुपये में आंका जाए, तो यह लगभग 2.21 करोड़ रुपये के बराबर बैठता है.  इतनी बड़ी रकम पाकर कोई भी इंसान अपनी किस्मत को बदलने का सपना देख सकता था, लेकिन अबू जेद ने एक पल के लिए भी लालच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने तुरंत यह सामान पुलिस को सौंप दिया ताकि यह सही शख्स तक पहुंच सके.

Advertisement

देखें पोस्ट

 

दुबई पुलिस ने अबू जेद की ईमानदारी को सलाम किया

अल बरशा पुलिस स्टेशन में एक विशेष समारोह आयोजित कर, पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर माजिद अल सुवैदी ने अबू जेद की इस ईमानदारी का इनाम दिया. उन्होंने कहा कि अबू जेद जैसे लोग न केवल दुबई की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में भरोसे और सहयोग को भी मजबूत करते हैं. इस मौके पर अबू जेद को प्रशंसा प्रमाणपत्र और सम्मान देकर उनकी निस्वार्थ भावना की सराहना की गई.

सोशल मीडिया पर छाई अबू जेद की कहानी

इस कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा. लोग इस मिस्र  के टैक्सी ड्राइवर की तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई कह रहा है दुनिया को अबू जेद जैसे लोगों की जरूरत है. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे दुबई के लिए गौरव का पल बताया. वहीं किसी ने कहा इंसान की असली पहचान उसकी ईमानदारी और जिम्मेदारी में छिपी होती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement