दुबई के रहनेवाले एक फेमस यूट्यूबर बिना बुलाए इंडिया के एक शादी में शामिल हुए. उन्होंने खुद इसका वीडियो शेयर किया है, जो यूट्यूब पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वे तब केरल में थे. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में बताया कि उन्हें शादी का इन्विटेशन नहीं मिला है. लेकिन वह आदित्य और अपर्णा की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं.
अनजान शख्स की शादी में शामिल होने वाले दुबई के इस शख्स का नाम खालिद अल अमेरी है. वह शादी समारोह के लिए हॉल में पहुंचे जहां उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को एक-दूसरे को रिंग पहनाते दिखाया और फिर जयमाला हुआ. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारवालों के साथ फोटो के लिए वह स्टेज पर भी चढ़ गए.
खालिद ने स्टेज के बैक साइड में मौजूद एक लड़की से पूछा कि क्या केरल में दूसरों की शादी में बिन बुलाए लोग शामिल होते हैं? इस पर लड़की ने जवाब दिया- यहां ये बहुत कॉमन है. आप इस शादी में ऐसे अकेले नहीं होंगे जो बिन बुलाए आए होंगे. इसलिए इस बात की टेंशन मत लीजिए.
खालिद ने फैमिली फोटो में शामिल होने की कोशिश की लेकिन तब वह असफल रहे. स्टेज से उतरने के बाद उन्होंने दुल्हन की मां से बात की. खालिद ने उनसे पूछा कि बेटी की शादी देखकर क्या उन्हें अपनी शादी भी याद आ रही है? इस पर दुल्हन की मां बोली- हां बिल्कुल. खासतौर से तब जब आज सुबह एक अनुष्ठान के दौरान में मेरी बेटी ने मेरी शादी के कपड़े पहने थे.
दुल्हन की मां से बात करने के बाद खालिद खाने की जगह पर पहुंचे. खाने में केरल की पारंपरिक भोजन थाल सादया थी. खालिद ने खाने का लुत्फ उठाया. इसके बाद वह दूल्हा-दुल्हन से मिलने पहुंच गए. दुल्हन ने उन्हें पहचान लिया था. खालिद ने दूल्हा और दुल्हन को शादी की बधाई दी. खालिद उन दोनों के लिए गिफ्ट भी लेकर पहुंचे थे.
खालिद ने दूल्हे को गिफ्ट में धोती और दुल्हन को साड़ी दी. बता दें कि खालिद अल अमेरी बहुत फेमस यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 18 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर खालिद के करीब 23 लाख फॉलोअर्स हैं.