अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर गए एक इतालवी बिजनेसमैन के लिए उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उसे ऑर्डर किए गए एक डिश में डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत के मोती मिले. दरअसल, उस बिजनेसमैन से सीप से बना का डिश ऑर्डर किया, जिससे उसे पांच मोती मिले. इनकी कीमत दो हजार यूरो के बराबर थी.
'द लोकल' में छपी खबर के मुताबिक, इटली के पोस्ते इटालियन में कार्यरत गुइसेपे डि’ बिआन्को के साथ यह घटना इटली के सालेर्नो स्थित नोना मारिया रेस्तरां में हुई. बिआन्को ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने से पहले रेस्त्रां को फोन कर सीप का व्यंजन बनाने को कहा. हालांकि, रेस्त्रां ने उन्हें जवाब दिया कि उनके पास सीप उपलब्ध नहीं है. लेकिन बिआन्को के अनुरोध करने पर रेस्त्रां का प्रबंधक मान गया और उसने डिश बनाने के लिए पड़ोस के मछली बाजार से ताजा सीप खरीद लाया.
बताया जाता है कि डिनर के वक्त जब डि’ बिआन्को और उसकी गर्लफ्रेंड ने खाने के लिए सीप खोला तो उनमें से एक के भीतर पांच मोती थे. मोतियों की कीमत स्थानीय बाजार में दो हजार यूरो के बराबर है.