scorecardresearch
 

पुराने घर की खुदाई में न‍िकला सम्राट अशोक के काल का चबूतरा, 42 सेमी लंबी होती थी ईंट

यूपी में एक पुराने घर की खुदाई के दौरान ईंटों का ऐसा चबूतरा म‍िला ज‍िससे सब हैरान रह गए. जब यह बात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तक पहुंची तो सामने आया क‍ि यह मौर्य काल की ईंटों से बना चबूतरा है.

Advertisement
X
प्राचीन ईंटों का चबूतरा.
प्राचीन ईंटों का चबूतरा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुदाई में न‍िकला प्राचीन ईंटों का चबूतरा
  • मौर्य काल में बनता था ऐसा चबूतरा

यूपी के मेरठ शहर में बिजली घर के पास एक पुराने घर की खुदाई के दौरान ईंटों से बना चबूतरा मिला है जो कि मौर्य काल के आसपास का है. बचे हुए चबूतरे की लंबाई 29 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर के आसपास है. 

Advertisement

इसमें जो ईंट लगी है वह 42 सेंटीमीटर लंबी, 26 सेंटीमीटर चौड़ी और 8 सेंटीमीटर मोटी है जो कि मौर्य काल के सम्राट अशोक के आसपास की है. सम्राट अशोक का राज्यकाल ईसा पूर्व 269 से, 232 ईसा पूर्व रहा है.   

दरअसल, मेरठ के हलचल भरे शहर के बीच वर्षों से अवशेष पर किसी का ध्यान नहीं गया, हालांकि पहली नजर में इसमें कुछ खास नहीं था इसके आसपास निर्माण होने से इसका एक बड़ा हिस्सा अब नहीं है. 

पुराने घर की खुदाई में न‍िकला चबूतरा.
पुराने घर की खुदाई में न‍िकला चबूतरा.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का कहना है कि अवशेषों की पहचान मौर्य काल की एक ईंट मंच के रूप में की गई है जो 2 हजार साल से अधिक पुरानी है. संरचना की लंबाई 29 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर चबूतरे के रूप में है. 

Advertisement

मेरठ सर्कल के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारी ब्रजसुंदर गडनायक ने बताया क‍ि चबूतरे में जो ईंट मिली है वह 42cm×26cm×8cm साइज़ की है. उनका कहना है कि यहां पर चिन्हित करके अब और खुदाई भी की जाएगी और कुछ और सामान मिलने की संभावना भी पूरी है. 

42 सेमी लंबी ईंट.
42 सेमी लंबी ईंट.

उनका कहना है कि जिस साइज की ईंट इस चबूतरे में मिली है वह अशोक सम्राट के मौर्य काल के आसपास की ही है.  हालांकि, अभी उनका कहना है कि इसमें काम चल रहा है और इसमें कुछ ज्यादा कह पाना अभी जल्दबाजी होगा. 

 

Advertisement
Advertisement