scorecardresearch
 

'मैं जा रहा हूं, लेकिन...' पति ने मौत से ठीक पहले कही ऐसी बात, वीडियो वायरल

एक बुजुर्ग शख्स की 88 साल की उम्र में मौत हो गई थी. मौत से पहले उन्होंने अपनी बुजुर्ग पत्नी को खास सलाह दी. दोनों की 64 साल पहले शादी हुई थी. बुजुर्ग महिला इस दौरान लगातार रोती है. इन दोनों की लव स्टोरी अब काफी वायरल हो रही है. वीडियो इनके ही एक रिश्तेदार ने शेयर किया है.

Advertisement
X
मरने से पहले बुजुर्ग ने पत्नी को दी सलाह (तस्वीर- सोशल मीडिया)
मरने से पहले बुजुर्ग ने पत्नी को दी सलाह (तस्वीर- सोशल मीडिया)

एक बुजुर्ग शख्स ने मौत से पहले अपनी पत्नी का ढांढस बांधने की कोशिश की. उसने ऐसी बातें कहीं, जो किसी की भी आंखों में आंसू ले आए. मामला उत्तरी चीन का है. बुजुर्ग दंपत्ति की बातचीत का वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. पति-पत्नी 64 साल से साथ थे. बीमारी के चलते बीते साल दिसंबर में 88 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इससे एक दिन पहले ये वीडियो बनाया गया था. वीडियो को इनके रिश्तेदार शिन जिंग जिया ने बनाया था. 

Advertisement

शिन जिंग जिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार दादा जी चले गए. दादी, बच्ची की तरह रो रही हैं. वे शादी की 64वीं सालगिरह के एक दिन बाद उन्हें छोड़कर चले गए. उन्होंने उस लड़की को छोड़ दिया, जिसने जीवन भर उनकी देखभाल की थी.'

वीडियो को अब तक 32 मिलियन लोगों ने देख लिया है. बुजुर्ग दंपत्ति आंतरिक मंगोलिया के स्वायत्त क्षेत्र के रहने वाले थे. इन्होंने यहां की स्थानीय बोली में बातचीत की. मृतक ने अपनी पत्नी से कहा कि वह मजबूत बने और गम के कारण अपनी जरूरतों की उपेक्षा न करे.

लगातार रोती रही बुजुर्ग महिला

उन्होंने अपनी पत्नी को जाते समय जरूरी सलाह दी. बुजुर्ग ने कहा, 'अगर कोई भी पोता या पोती तुम्हें दुखी करते हैं, तो तुम्हें समझौता नहीं करना चाहिए. ' इसके बाद वीडियो में कोई कहता है, 'वादा करो, दादी.' बुजुर्ग महिला इस दौरान लगातार रोती जाती है. फिर वो कुछ वक्त बाद शांत होकर अपने पति से बोलती है, 'मैं तुमसे नफरत करती हूं. तुम्हें मुझे छोड़कर जाने की इतनी जल्दी क्यों है?' इसके बाद उनका पति चेहरे और कंधे को छूते हुए कहते हैं, 'रोना मत. मैं तुम्हें छोड़कर जाना नहीं चाहता लेकिन मेरे पास विकल्प नहीं है.' वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. 

Advertisement

साथ एक्सरसाइज करते नजर आया बुजुर्ग कपल, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement