scorecardresearch
 

Millionaire Boy: 'गेम खेलकर 18 लाख कमाए...', 17 साल के लड़के ने बताई लखपति बनने की कहानी!

Boy Became Millionaire: कमाए हुए पैसों का इस्तेमाल लड़का अपनी पढ़ाई और दूसरे शौक पूरा करने में करता है. अब तो खुद उसके माता-पिता भी उसे ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. लड़का गेमिंग के फील्ड में ही करियर बनाना चाहता है.

Advertisement
X
वीडियो गेम खेलकर कमाए पैसे (फोटो- Mason Bristow)
वीडियो गेम खेलकर कमाए पैसे (फोटो- Mason Bristow)

सोशल मीडिया पर 17 साल के एक लड़के की कहानी चर्चा में है. वह वीडियो गेम्स खेल-खेलकर लखपति बन चुका है. कमाए हुए पैसों का इस्तेमाल लड़का अपनी पढ़ाई और दूसरे शौक पूरा करने में करता है. अब तो खुद उसके माता-पिता भी उसे ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. लड़का गेमिंग के फील्ड में ही करियर बनाना चाहता है. मामला इंग्लैंड के ब्रिस्टल का है. 

Advertisement

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 साल के इस लड़के का नाम मैसन ब्रिस्टॉ (Mason Bristow) है. मैसन का कहना है कि उसने Rec Room गेम (एक निःशुल्क मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम) खेलकर 17,000 पाउंड (करीब 18 लाख रुपये) की भारी-भरकम कमाई की है. इस गेम में वर्चुअल रूम बना सकते हैं और दुनिया भर के साथी गेमर्स के साथ जुड़ सकते हैं. मैसन Virtual दुनिया के लिए कंटेंट क्रिएट करते हैं. 

इससे कमाए पैसों का इस्तेमाल मैसन ने अपनी पढ़ाई-लिखाई के साथ दोस्तों के साथ घूमने-फिरने में किया. उसने अपने लिए कपड़े और जूते खरीदे. स्कूल फीस भी भरी. वो साल 2018 से गेम्स खेल रहा है. इस पूरे काम में उसके माता-पिता का फुल सपोर्ट रहा. 

मैसन ब्रिस्टॉ (Mason Bristow)

मैसन ब्रिस्टल में अपने 63 वर्षीय पिता एलन ब्रिस्टो, मां नताली ब्रिस्टो (50 वर्षीय) और अपने चार भाई-बहनों के साथ रहता है. वो डिस्लेक्सिया (Dyslexia) की बीमारी से ग्रस्त है. बावजूद इसके मैसन इतनी अच्छी तरह से गेम्स खेलता है. दरअसल, डिस्लेक्सिया- सीखने समझने में होने वाली कठिनाई है, जो पढ़ने में दिक्कत, लिखने और वर्तनी की समस्याओं का कारण बनती है. ये एक तरह की लर्निंग डिसेबिलिटी है. 

Advertisement

इस डिसेबिलिटी को मात देते हुए मैसन ने ये दिखाया है कि लर्निंग में दिक्कत होने के बाद भी आप वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं, जिसकी अपने ठान रखी हो. मैसन अपने इस गेमिंग के पैशन को ही पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. वो गेम करेंसी को ही रियल मनी में बदलता है.  

बकौल मैसन - जब मुझे पहला पेमेंट मिला, तो मैं बहुत डरा हुआ था और निश्चित नहीं था कि अमेरिका की यह कंपनी मुझे पैसे भेजेगी या नहीं. फिर एक महीने बाद मुझे मेरी पहली सैलरी मिली. मैं स्तब्ध था क्योंकि यह मेरे बैंक खाते में अब तक की सबसे अधिक राशि थी. 

क्या आप जानते हैं कहां होती है सबसे ज्यादा बारिश?

Advertisement
Advertisement