scorecardresearch
 

2024 में हम मिलेंगे एलियन से?

मानव अगले 12 सालों में दूसरे ग्रह के प्राणियों से संपर्क स्थापित कर सकता है. यह बात ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के यूएफओ परियोजना के एक पूर्व अधिकारी ने कही.

Advertisement
X
एलियन
एलियन

मानव अगले 12 सालों में दूसरे ग्रह के प्राणियों (एलियन) से संपर्क स्थापित कर सकता है. यह बात ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के यूएफओ (अन आइडेंटीफाइड ऑब्जेक्ट) परियोजना के एक पूर्व अधिकारी ने कही.

Advertisement

समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के मुताबिक यूएफओ परियोजना के पूर्व प्रमुख निक पोप ने कहा कि स्क्वोयर किलोमीटर एरे (एसकेए) नामक वृहदाकार दूरबीन के विकास से यह जाना जा सकेगा कि ब्रह्मांड में कहीं और जीवन है या नहीं.

पोप ने मंत्रालय में 21 सालों तक यूएफओ देखी जाने वाली घटना का अध्ययन किया है.

उन्होंने कहा, 'मैं एक विवादास्पद बयान दूंगा. मैं आपको एक निश्चित वर्ष के बारे में बताउंगा कि कब संपर्क की पहली बार पुष्टि होगी और वह वर्ष है 2024. यदि सभी योजना समय से पूरी होती है तो उसी वर्ष एसकेए काम करना शुरू कर देगा.'

एसकेए का काम 2016 में शुरू होगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो दूरबीन होगा. इसमें हजारों रिसेप्टर लगे होंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में पांच हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले होंगे.

Advertisement

वैज्ञानिकों के मुताबिक एसकेए किसी भी दूसरे दूरबीन से 50 गुणा अधिक संवेदनशील होगा और 10 हजार गुणा अधिक तेजी से आकाश का सर्वेक्षण करने में मदद करेगा.

पोप ने कहा कि यदि 100 प्रकाशवर्ष दूर भी यदि कोई सभ्यता होगी, तो इस दूरबीन से पता चल जाएगा.

Advertisement
Advertisement