7.5 तीव्रता के भूकंप से हिला पेरू, ब्राजील और अर्जेटीना में भी झटके
X
- लीमा,
- 25 नवंबर 2015,
- (अपडेटेड 25 नवंबर 2015, 9:21 AM IST)
पेरू में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी.
भूकंप का केंद्र जमीन से 602.34 किलोमीटर नीचे माना जा रहा है. शुरुआत में इसे 10.5846 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 70.9656 डिग्री पश्चिम देशांतर पर माना गया था.
शाम 5:45 पर आए इस भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील, बोलीविया, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर एवं अर्जेटीना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसा माना जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन तल के बहुत नीचे होने और भूकंप
केंद्र तेज भूकंप वाले संभावित स्थलों से दूर होने की वजह से इस भूकंप से कम ही नुकसान हुआ होगा.
-IANS