संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंजीनियरिंग के छात्रों ने एक ऐसी कार डिजाइन की है, जो एक लीटर पेट्रोल में एक हजार किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी.
खबरों के मुताबिक कम भार वाली इस कार का नाम ईको-दुबई 1 रखा गया है. यह कार अपने निर्माण के अंतिम पड़ाव पर है और अगले दो हफ्तों में इसका परीक्षण किया जाएगा.
दुबई स्थित 'हायर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी दुबई मेन्स कॉलेज' के छात्र पिछले दो सालों से इस डिजाइन पर काम कर रहे थे. 25 किलोग्राम भार वाली इस कार की लंबाई दो मीटर और चौड़ाई आधा मीटर है.
यह कार जुलाई में इसी तरह से दुनियाभर में डिजाइन की गई अन्य कारों की रेस में शामिल होगी. इनमें यूएई में ही बनीं चार अन्य कारें भी शामिल हैं.
कार बनाने वाले छात्रों में से एक छात्र अहमद खालिस अल सुवेदी ने कहा, 'पेट्रोल हमेशा नहीं रहेगा. एक दिन हमारे पास यह बिल्कुल नहीं होगा. इसलिए हमने एक स्थानीय ईको-कार उद्योग की शुरुआत की है. इसमें हम यूएई का भविष्य हैं.'
कुआलालम्पुर के शैल्स ईको-मैराथन में चार से सात जुलाई तक होने वाली कार रेस में इस कार को शामिल किया गया है.