आईआईटी का नाम सुनते ही ज्यादातर दिमाग में पढ़ने-लिखने वाले बच्चे और उनकी मोटी-मोटी किताबों ध्यान में आती हैं. अक्सर लोग यही सोचते हैं कि आईआईटी के स्टूडेंट्स सिर्फ पढ़ाई में ही बिजी रहते हैं और उनके पास कुछ भी करने का टाइम नहीं होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. हाल ही में आईआईटी रुड़की के कुछ स्टूडेंट्स ने इसे गलत साबित कर दिया है.
90 साल बाद दिखी वो गन जिससे भगत सिंह ने ली थी सैंडर्स की जान
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या कर दिया है यहां के स्टूडेंट्स ने तो हम आपको बता दें कि आईआईटी रुड़की के चार स्टूडेंट्स का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वेलेंटाइन डे के मौके पर बनाया गया ये वीडियो हॉलीवुड सिंगर एड शीरन के लेटेस्ट सॉग 'शेप ऑफ यू' पर बनाया गया है. इस वीडियो में ये चार स्टूडेंट्स एक ही लड़की को अपने-अपने तरीके से इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.
पांडवों ने बनाया था ये स्कल्पचर, देखने आते हैं सैकड़ों टूरिस्ट
इस वीडियो की खास बात ये हैं कि इसे इन लड़कों ने खुद ही कोरियोग्रॉफ किया है. वीडियो को वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले यानि कि 13 फरवरी को यूट्यूब म्यूजिक चैनल Cinesec IITR के अकाउंट से अपलोड किया गया है. वीडियो को आईआईटी रूड़की के अंदर ही शूट किया गया है. इस डांस वीडियो को अंकुश राउत ने डायरेक्ट किया है. इसे अब तक लगभग 82183 लोग इसे देख चुके हैं.