scorecardresearch
 

शादी में बिन बुलाए पहुंचा ये बड़ा सिंगर, दी फ्री परफॉर्मेंस, दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदार हैरान, VIDEO

एक कपल को अपनी शादी में ऐसा सरप्राइज मिला जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल, उनकी शादी के बीच अचानक एक बड़ा सिंगर पहुंच गया और उसने फ्री में परफॉर्म भी किया.

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

हर कोई अपनी शादी के दिन को स्पेशल बनाना चाहता है और इसके लिए फिल्मी हस्तियों और सिंगर को भी बुलाता है. हालांकि, हर कोई इतना खर्च नहीं उठाना चाहता. लेकिन कैसा हो अगर कोई जाना माना सिंगर खुद ही आपकी शादी में गाने गाता हुआ पहुंच जाए. यकीनन ये दूल्हा, दुल्हन और शादी में मौजूद लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.

Advertisement

अचानक शादी में पहुंचा बड़ा सिंगर

हाल में एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब वे परिवार के साथ शादी अपनी शादी के समारोह में शामिल हुए. स्टेज पर खड़े दूल्हा दुल्हन तब हैरान रह गए जब उन्होंने अचानक काफी जाने माने ब्रिटिश सिंगर एड शीरन को अंदर आते देखा. कुछ लोगों के साथ उनके हाथ में गिटार था और वे गाना गा रहे थे. शीरन अपना वो गाना 'मैजिकल' गा रहे थे जो वास्तव में अभी रिलीज ही नहीं हुआ है. ये गाना उनकी आने वाली एल्बम "Autumn Variations" का था.

शादी में बिना बुलाए आ पहुंचे शीरन

शीरन को शादी में देख दूल्हा- दुल्हन और मेहमानों को तो अपनी आंखों पर मानो यकीन ही नहीं हुआ. लोग उसे देख झूम उठे. दूल्हा- दुल्हन के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं था. शीरन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर कर कैप्शन में बताया कि कैसे वे अचानक एक शादी में बिन बुलाए आ धमके थे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

क्यों दिया दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज?

दरअसल ए-टीम सिंगर शीरन एक कॉन्सर्ट के लिए लास वेगास में थे जिसे खास कारणों से रद्द करना पड़ा. ऐसे में कुछ खाली समय होने पर, उन्होंने एक जोड़े को उनकी शादी के दौरान सरप्राइज देकर एक यादगार पल बनाने का फैसला किया. यानी ये बिल्कुल मुफ्त की परफॉर्मेंस थी.

'मैजिकल को पूरा सुनने के लिए बेताब हूं'

ग्रैमी-पुरस्कार विजेता कलाकार ने दूल्हा और दुल्हन दोनों को गले लगाया, और उपस्थित लोगों के उत्साह और तालियों के बीच अपना गाना खत्म किया. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 3 मिलियन व्यूज और लगभग 300,000 लाइक्स मिले हैं. शीरन के प्रशंसकों और फॉलोअर्स उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने टिप्पणी की, "हे भगवान, मुझे इसे फिर से देखना पड़ा। मैं रो पड़ा. एड, आपने इनकी शादी को बहुत खास बना दिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, ''यह सुंदर है! मैं मैजिकल को पूरा सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'' 

Live TV

Advertisement
Advertisement