scorecardresearch
 

टोनी ब्लेयर पर अंडों और जूतों की बरसात

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पर डब्लिन में उस समय अंडे और जूते फेंके गए जब वे अपने जीवनवृत्त की प्रतियों पर हस्ताक्षर कर रहे थे. युद्ध का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़पें भी हुईं.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर पर डब्लिन में उस समय अंडे और जूते फेंके गए जब वे अपने जीवनवृत्त की प्रतियों पर हस्ताक्षर कर रहे थे. युद्ध का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़पें भी हुईं.

ब्लेयर अपनी किताबों पर दस्तखत करने जैसे ही किताबों की एक दुकान पर पहुंचे, प्रदर्शनकारियों ने उन पर जूते और अंडे बरसाए. लेकिन कोई भी जूता या अंडा ब्लेयर को निशाना नहीं बना पाया. बीबीसी की खबर के मुताबिक, पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रदर्शनकारी इराक और अफगानिस्तान युद्ध में ब्लेयर की भूमिका का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारी चीख रहे थे कि ‘ब्लेयर, तुमने कितने बच्चों को मार डाला.’ ब्लेयर के जीवनवृत्त का नाम ‘ए जर्नी’ है. इसमें इराक युद्ध, 9/11 का आतंकवादी हमला और डाउनिंग स्ट्रीट में उनके जीवन का ब्योरा है.

Advertisement
Advertisement