scorecardresearch
 

वीडियो में बंदर के प्राइवेट पार्ट को टच करती दिखी महिला, 3 साल की सजा

महिला ने कहा कि एक दोस्त ने वीडियो रिकॉर्ड किया था और बिना उसकी जानकारी के इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया.

Advertisement
X
बंदर की प्रतीकात्मक फोटो/दोषी करार दी गई महिला
बंदर की प्रतीकात्मक फोटो/दोषी करार दी गई महिला

Advertisement

एक महिला ने कथित तौर से एक बंदर का 'यौन उत्पीड़न' किया जिसकी वजह से उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इससे पहले अक्टूबर में एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें महिला को बंदर के अंगों को छूते हुए दिखाया गया था. ये मामला इजिप्ट का है.

वीडियो वायरल होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था और सार्वजनकि जगहों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था. शुक्रवार को 25 साल की महिला बस्मा अहमद को इजिप्ट की एक अदालत ने 3 साल जेल की सजा सुनाई गई.

90 सेकंड के वायरल वीडियो के मुताबिक, एक पेट शॉप में महिला बंदर के अंगों को टच कर रही है और हंसती हुई दिखाई देती है. कोर्ट में महिला ने अपना गुनाह स्वीकार किया, लेकिन कहा कि उसका इरादा ऐसा करने का नहीं था. महिला ने यह भी कहा कि एक दोस्त ने वीडियो रिकॉर्ड किया था और बिना उसकी जानकारी के इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया.

Advertisement

'हानिकारक' वीडियो? इनरवियर पहन केला खा रही थी गायिका

वायरल वीडियो ने कंजर्वेटिव मुस्लिम देश में बहस छेड़ दी थी. शुरुआत में महिला को 4 दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था. लेकिन बाद में हिरासत 15 दिन तक कर दिया गया था. अधिकारियों ने ये भी कहा है कि महिला ने पहली बार अपराध नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी अनैतिकता के मामलों में उस पर आरोप लग चुके हैं.

हालांकि, ताजा फैसले के बाद फिर से बहस शुरू हो गई है और लोग इजिप्ट की समाज और व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल पूछ रहे हैं कि बंदर के खिलाफ 'अपराध' पर महिला को सजा देने वाले देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मामलों में न्याय क्यों नहीं मिलता?

Live TV

Advertisement
Advertisement