scorecardresearch
 

मुंबई में होगी सबसे मोटी महिला की सर्जरी

इजिप्ट की रहने वाली इमान अहमद का वजन 500 किलोग्राम है. वह भारत आकर वेट-लॉस सर्जरी कराना चाहती हैं, पर उनके weight के कारण कोई भी एयरवेज कंपनी उन्हें भारत लाने को तैयार नहीं हो रही है. जाने इस पूरे मामले को...

Advertisement
X
इमान अहमद
इमान अहमद

Advertisement

इजिप्ट के काइरो की रहने वाली 36 वर्षीय इमान अहमद ने पिछले 25 साल से घर के बाहर कदम नहीं रखा है. उनका वजन 500 किलोग्राम है और इसी वजह से वो चल-फिर नहीं पातीं. ऐसे में इमान मुंबई आकर weight-loss सर्जरी कराना चाहती हैं. पर उनके लिए इजिप्ट से मुम्बई पहुंचना आसान नहीं है.

क्या हैं चुनौतियां
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद पहल करते हुए यह सुनिश्च‍ित किया है कि इमान अहमद को भारत आने के लिए मेडिकल वीजा मिल जाए. पर मुश्किल सिर्फ मेडिकल वीजा की नहीं है, बल्क‍ि कुछ और भी है.
पहली मुश्किल यह है कि काइरो से कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है और निजी वाहक कंपनियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. दरअसल, 500 किलोग्राम वजन होने के कारण इमान अहमद को कोई भी एयरवेज कंपनी अपनी सेवाएं नहीं दे पा रही है. मसलन, जेट एयरवेज की वेबसाइट पर यह नियम स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि 136 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले मरीज स्ट्रेचर की सुविधा नहीं ले सकते.
अंग्रेजी अखबार मिरर को दिए गए एक बयान में एयर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्व‍िनी लोहानी ने कहा कि हालांकि हमारी राष्ट्रीय फ्लाइट्स के लिए वजन को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं तय किए गए हैं, पर विशेषज्ञ अहमद के केस में कुछ मुश्क‍िल बता रहे हैं. लेकिन अगर कोई औपचारिक अनुरोध किया जाए तो इस पर गौर किया जा सकता है. क्योंकि एयर इंडिया सीधे तौर पर अ‍फ्रीका में उड़ान नहीं भर्ती. एयर इंडिया जर्मनी में फ्रैंकफर्ट जाती है, जो अफ्रीका काफी करीब है. हमें खुशी होगी अगर हम अहमद को मु्ंबई ले आ पाए तो.

Advertisement

648 लोगों ने एक साथ शीर्षासन कर बनाया रिकॉर्ड

मुंबई के अस्पताल में सर्जरी
अहमद की सर्जरी मुंबई के सैफी हॉस्प‍िटल में होनी है. मुम्बई के बैरियाट्रिक सर्जन ने इमान के केस को हैंडस करने के बाद उसका इलाज करने की ठानी है। डॉ. लकड़ावाला को उम्मीद हैं तीन साल के भीतर इमान का वजन 400 किलो तक काम किया जा सकेगा। इसके लिए वह बैरियाट्रिक सर्जरी की मदद लेंगे। डॉ. मुफ्फजल लकडावाला ने बताया कि उन्होंने इमान को मुंबई लाने के सिलसिले में कई एयर एम्बुलेंस से बात की, पर कुछ कारणों से कहीं से भी सकारात्मक जवाब नहीं मिल पा रहा है. इमान अहमद के पास हालांकि चार्टर्ड प्लेन का विकल्प है, पर आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से उनका परिवार चार्टर्ड प्लेन का खर्च नहीं उठा सकता. ऐसे में अहमद को मुंबई तक लाने के लिए डॉक्टर्स फंड एकत्रित कर रहे हैं. बता दें कि मुंबई में अहमद की सर्जरी नि:शुल्क होने वाली है. इसके लिए उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. ऑपरेशन के लिए 450 किलोग्राम की टेबल का इंतजाम भी कर लिया गया है, जिस पर अहमद का ऑपरेशन होगा.

फौजी दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हर्ष फायरिंग और शराब के शौकीन दूर रहें'

Advertisement

सोशल नेटवर्क पर वायरल
अहमद को मुंबई लाने के लिए सैफी के डॉ. लकड़ावाला ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर 'सेव इमान' कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन के जरिये ऑपरेशन और ट्रांसपोर्ट के लिए फंड भी एकत्रित किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर डॉ. लकड़ावाला ने लिखा है कि अहमद को अर्जेंटली ऑपरेशन की जरूरत है.

चीन बना रहा है टाइटेनिक जैसा भव्य जहाज, जानें कैसा होगा जहाज

कई और बीमारियां भी हैं
अहमद 11 साल की उम्र से चल-फिर नहीं सकतीं. वो हमेशा बेड पर ही रहती हैं. इस दौरान उन्हें मोटापे के साथ-साथ डायबिटीज, अस्थमा, हाइपरटेंशन, डिप्रेशन और कई बीमारियों ने भी जकड़ लिया है. अहमद की छोटी बहन चायमा अब्दुलाती ही उनकी रोजमर्रा की जरूरतों का ख्याल रखती हैं.


Advertisement
Advertisement