डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG' को हरी झंडी दिए जाने के विरोध में सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद 8 और सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले सदस्यों के नाम हैं- इरा भास्कर, लोरा प्रभु, पंकज शर्मा, राजीव मसंद, शेखरबाबू कंचरेला, शाजी करुण, शुभ्रा गुप्ता और टीजी थायगराजन हैं.
इन सदस्यों ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय को पत्र भेजकर इस्तीफे की जानकारी दी है, जिसमें कई कारण गिनाए गए हैं. इनमें सबसे प्रमुख है सूचना-प्रसारण मंत्रालय की कार्यशैली. सदस्यों ने मोदी सरकार ही नहीं, यूपीए के कार्यकाल में भी प्रमुख मांगों को दरकिनार किए जाने के आरोप लगाए हैं.गौरतलब है कि मोदी सरकार में सूचना-प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी अरुण जेटली के पास है. देखना होगा कि इस सामूहिक इस्तीफे के सवाल पर जेटली क्या जवाब देते हैं?
सदस्यों ने पत्र में इस्तीफे के ये कारण गिनाए
1. सेंसर बोर्ड की वर्किंग में सुधार के लिए कई बार सिफारिशें भेजी गईं, लेकिन सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. बोर्ड सदस्यों ने यूपीए-2 के कार्यकाल के दौरान भी इस संबंध में बात की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
2. लेटर में दिसंबर 2013 की एक मीटिंग का भी जिक्र है, जिसमें सदस्यों ने सीनियर अफसर, सेक्रेटरी और तत्कालीन सूचना-प्रसारण मंत्री से एक बैठक की बात कही गई है. उस समय मनीष तिवारी सूचना-प्रसारण मंत्री थे.
3. पैनल मेंबर्स के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजन के लिए भी किसी प्रकार का फंड जारी नहीं किया गया.
4. केंद्र सरकार की ओर से ऐसे अफसरों को नियुक्त किया जाता है, जिनका सिनेमा से कोई सरोकार ही नहीं होता है.
5. रीजनल ऑफिसों में ऐसे कई पोस्ट खाली पड़ी हैं, जहां पर रेगुलर अपॉइंटमेंट ही नहीं किए जा रहे हैं, जिनकी बार-बार मांग की जा रही है.
6. पिछले एक साल से बोर्ड मीटिंग ही नहीं की गई है. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि बोर्ड के पास फंड ही नहीं था. शायद सरकार में बैठे लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि बोर्ड की जरूरतें फालतू हैं.
7. सेंसर बोर्ड के सदस्य सर्टिफिकेशन प्रोसेस में सुधार करना चाहते थे. हम चाहते थे इसे और पारदर्शी और संवेदनशील बनाया जाए, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
8. मिनिस्ट्री जिस प्रकार से सेंसर बोर्ड चेयरपर्सन को ट्रीट कर रही थी, वह भी हमें बर्दाश्त के बाहर था. हम सब लोगों के लिए यह शर्मिंदा करने वाली बात थी.