वेबकैम पंजाब विधानसभा चुनावों में किसी भी तरह की गड़बडी की कोशिशों को नाकाम कर देंगे. राज्य में 200 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां आयोग को सबसे ज्यादा गड़बड़ी की आशंका है.
ऐसे बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इन्हीं बूथों पर आयोग पुलिस और केंद्रीय बलों के जवानों के साथ ही वेब कैम भी तैनात करेगा.
पंजाब की विशेष मुख्य चुनाव अधिकारी उषा शर्मा ने बताया कि 200 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर हम वेब कैम से निगरानी रखेंगे.
आयोग इन कैमरों के जरिए संवेदनशील बूथों की पल-पल की खबर रखेगा. इसके लिए बाकायदा इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है.