scorecardresearch
 

खूबसूरत लड़की बनी इलेक्ट्रीशियन तो लोगों ने किया ट्रोल, दिया ये जवाब

लड़की का कहना है कि खूबसूरत होने की वजह से लोग उसे ट्रोल करते हैं. वह इलेक्ट्रीशियन है. हालांकि, इस फील्ड में कम लड़कियां काम करती हैं. इसकी वजह से लोग उस पर शक करते हैं. कई कहते हैं कि इतनी खूबसूरत होने के बाद भी वह ये काम क्यों करती है, लड़की ने ऐसे लोगों को जवाब दिया है.

Advertisement
X
इलेक्ट्रीशियन तेनिशा मुसुमेकी ने पेशे की दिक्कत के बारे में बताया (Teneisha Musumeci)
इलेक्ट्रीशियन तेनिशा मुसुमेकी ने पेशे की दिक्कत के बारे में बताया (Teneisha Musumeci)

पेशे से इलेक्ट्रीशियन एक लड़की का कहना है कि उन्हें खूबसूरती की वजह से लोग निशाना बनाते हैं. 21 साल की लड़की कहती हैं कि काफी कम लड़कियां इलेक्ट्रीशियन का काम करती हैं जिसकी वजह से लोग उन्हें उचित सम्मान नहीं देते हैं. लड़की का कहना है कि कई बार अभद्र कमेंट्स सुनने पड़ते हैं. लोग उन्‍हें घूरते हैं. एक बार एक शख्‍स ने कई घंटे तक उनका पीछा किया था. 

Advertisement

हालांकि, ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली तेनिशा मुसुमेकी (Teneisha Musumeci) इलेक्ट्रीशियन की जॉब से खुश हैं. उन्‍होंने कहा कि इलेक्ट्रीशियन की जॉब कर वह यह भी सिद्ध करना चाहती हैं कि इसे केवल पुरुष ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि महिलाएं भी बेहतर काम कर सकती हैं. 

तेनिशा ने बतौर इलेक्ट्रीशियन अपने पुराने अनुभव भी साझा किए. तेनिशा के मुताबिक, एक बार वह काम कर रही थीं, इसी दौरान एक बुजुर्ग व्‍यक्ति उनके फोटो खींच रहा था. दूसरी मर्तबा ऐसा हुआ कि एक शख्‍स ने उनका घंटों तक पीछा किया. कई बार ऐसा भी हुआ कि पीठ पीछे लोग उनकी बुराई कर रहे थे. इसके बावजूद वह अब तक के अनुभव को काफी पॉजिटिव मानती हैं. 

तेनिशा इलेक्ट्रीशियन होने की वजह से काफी पॉपुलर हैं

तेनिशा ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि इस काम के लिए वह कुछ ज्‍यादा ही ग्‍लैमर्स हैं. पहनावे के कारण लोग उन्‍हें घूरते हैं, यह चीज उन्‍हें काफी खराब लगती है. कुछ लोग तेनिशा के वीडियो पर यह भी लिखते हैं कि इतनी खूबसूरत हो तो फिर इलेक्ट्रीशियन क्यों हो?

Advertisement

तेनिशा महिला इलेक्ट्रीशियन होने की वजह से टिकटॉक पर भी काफी पॉपुलर हैं. हाल में उन्‍होंने एक वीडियो में अपनी जिंदगी के बारे में बताया, इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्‍यादा व्‍यूज मिले. वहीं, कई महिलाओं ने भी उनके काम की सराहना की. 

एक शख्‍स ने कमेंट में लिखा कि आपको देखकर कई महिलाएं प्रेरणा लेंगी. कई लोगों ने उनसे यह भी पूछा कि आखिर उनकी तरह कैसे बन सकते हैं? ऐसे कई लोग हैं जिन्हें तेनिशा की कहानी ने प्रभावित किया है. 

 

Advertisement
Advertisement