छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक गर्ल्स हॉस्टल को बिजली विभाग ने 64 करोड़ 5 लाख 91 हजार 620 रुपये का बिल भेज दिया.
इतना ही नहीं, मई महीने के इस बिल को 16 जुलाई तक अदा करना था, वरना एक करोड़ रुपये सरचार्ज भी लगाया गया था. वहीं बिजली विभाग ने इसे तकनीकी समस्या मानते हुए 4500 रुपये का नया बिल जारी किया. महासमुंद जिले के अंतर्गत सरायपाली में अघरिया गर्ल्स हॉस्टल को मई में बिजली बिल क्रमांक 70001405772 जारी किया गया था. बिल की राशि 64 करोड़ 5 लाख 91 हजार 620 रुपये था, जिसे देखकर हॉस्टल प्रबंधन परेशान हो गया.
जब बिल बांटने वाले ने भी उस बिल को देखा तो वह स्वयं ही उस बिल को वापस ले गया. बाद में बिल में सुधार किया गया. छात्रावास प्रबंधन ने नए बिल के मुताबिक, 4500 रुपये का भुगतान कर दिया है. विद्युत विभाग (सरायपाली) के डीई रंजीत कुमार ने इसे बिल में गड़बड़ी को तकनीकी समस्या बताया.
इनपुट: IANS