scorecardresearch
 

11 साल के बच्चे ने विदेश में खरीदी जमीन, वजह कर देगी हैरान!

इस बच्‍चे की इच्‍छा है कि उनके नाम के आगे लॉर्ड की उपाधि लगे, लेकिन उनकी मां का कहना है कि उन्‍हें नहीं लगता है कि कोई उनके बेटे को लॉर्ड कहेगा. इस बच्‍चे को एक वीडियो देखकर जमीन खरीदने का आइडिया आया.

Advertisement
X
आइसलैंड के रहने वाले इस लड़के ने पिता की मदद से खरीदी है जमीन (Instagram)
आइसलैंड के रहने वाले इस लड़के ने पिता की मदद से खरीदी है जमीन (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आइसलैंड का रहने वाला है बच्‍चा
  • पिता की आर्थिक मदद से खरीदी जमीन

Arnaldur Kjárr Arnþórsson की उम्र 11 साल है. वह आइसलैंड के Reykjavík में रहते हैं. उनकी इच्‍छा थी कि उनके नाम के आगे 'लॉर्ड' की उपाधि लगे. इसलिए उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड में एक जमीन खरीदी है.  

Advertisement

Arnaldur Kjárr Arnþórsson ने कहा, अब मेरे पास ये अधिकार है कि मैं लोगों से कह सकूं कि वे मुझे 'लॉर्ड', लॉर्ड अर्नाल्‍डुर कहकर पुकारे. 'आइसलैंड मॉनिटर' के अनुसार, इस 11 वर्षीय बच्‍चे ने स्‍कॉटलैंड में Ardallie के पास ये जमीन का टुकड़ा खरीदा है. जो 5 स्‍कवॉयर फीट का है. इसकी कीमत 3 हजार रुपए के करीब है. 

इस बच्‍चे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने ये सब 'लॉर्ड' की उपाधि के लिए किया है. हालांकि, उनके देश (आइसलैंड) में इसका कोई खास महत्‍व नहीं होगा. इस बच्‍चे ने कहा हालांकि ये फनी जरूर होगा. वहीं इस लड़के को उनके दोस्‍त अब भी उनके नाम से ही बुला रहे हैं. कोई भी दोस्‍त लॉर्ड नाम के आगे नहीं लगा रहा है. लेकिन वह चाहते हैं कि वह स्‍कॉटलैंड में रहे ताकि लोग उन्‍हें 'लॉर्ड' कहें. 

Advertisement

कैसे आया ये आइडिया 
Arnaldur Kjárr Arnþórsson को जमीन खरीदने का आइडिया Rag dolls के वीडियो देखकर आया. जो खुद को लॉर्ड कहते हैं, क्‍योंकि उन्‍होंने स्‍कॉटलैंड में जमीन खरीदी थी. इसके बाद उन्‍होंने गूगल पर सर्च किया, जहां लड़के को को वेलेंटाइंस डे के तहत 80 प्रतिशत की जमीन खरीदने पर छूट मिली. उनको ये डील शानदार लगी और वह खुद को लॉर्ड कहलाने का चांस मिस नहीं करना चाहते थे.

इसके बाद बच्‍चे ने अपने प‍िता Arnþór Snær Sævarsson को इस बारे में मैसेज भेजा. जिसके बाद पिता ने भी स्‍कॉटलैंड में जमीन खरीदने को लेकर हामी भर दी और अपने बेटे की आर्थिक मदद की. हालांकि, इस बच्‍चे की मां Elísabet Ólafsdóttir ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत ज्‍यादा आश्‍वस्‍त नहीं है कि उनके बेटे को कोई लॉर्ड कहेगा. 

 

Advertisement
Advertisement