scorecardresearch
 

एलन मस्क के 76 साल के पिता का 35 साल की सौतेली बेटी संग रिश्ता, हुए 2 बच्चे

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पिता Errol Musk ने एक इंटरव्यू में कहा- 'केवल एक चीज जिसके लिए हम पृथ्वी पर हैं, वह है प्रजनन करना.' उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी एक सीक्रेट बेटी भी है जिसे उनकी 35 साल की सौतेली बेटी ने ही जन्म दिया है.

Advertisement
X
Errol Musk and Jana Bezuidenhout
Errol Musk and Jana Bezuidenhout
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एलन मस्क के पिता Errol Musk ने किया खुलासा
  • 41 साल छोटी सौतेली बेटी Jana Bezuidenhout संग रहा अफेयर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पिता Errol Musk ने सौतेली बेटी संग अफेयर के बाद दूसरे बच्चे के जन्म का खुलासा किया है. 76 साल के Errol Musk का 35 साल की सौतेली बेटी Jana Bezuidenhout संग अफेयर रहा है. इससे पहले Errol और Jana के एक बच्चे के बारे में जानकारी सामने आई थी.

Advertisement

51 साल के Elon Musk के पिता Errol Musk ने अब कहा है कि 3 साल पहले, जना ने उनकी बेटी को जन्म दिया था. एरोल मस्क (Errol Musk) ने कहा है कि ये चाइल्ड अनप्लांड था.

'द सन' को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क के पिता एरोल ने बताया कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2019 में हुआ था. दोनों बच्चे अभी बेजुइडेनहाउट के साथ रह रहे हैं. एरोल का कहना है कि अब, जना के साथ अब वे नहीं रहते हैं.

जना के साथ उनका पहला बच्चा 5 साल का है. इस तरह एलन मस्क को मिलाकर एरोल के कुल बच्चों की संख्या 7 हो गई है. 

बता दें कि बेजुइडेनहाउट एरोल मस्क की दूसरी पत्नी Heide Bezuidenhout की बेटी हैं. 1979 में एलन मस्क की मां Maye Musk से अलग होने के बाद उन्होंने Heide Bezuidenhout से शादी की थी. Maye Musk और Errol Musk के तीन बच्चे हैं- एलन, किम्बल और टोस्का. 

Advertisement
Errol Musk (Photo: AFP)

जाना बेजुइडेनहाउट एरोल मस्क से 41 साल छोटी हैं. जब परिवार को पहली बार उनके रिलेशन के बारे में पता चला था तो लोग चौंक गए थे.  एरोल मस्क ने कहा कि आज भी उनकी कई बेटियां, उनके रिश्ते को लेकर नाराज रहती हैं.

इंटरव्यू में एरोल मस्क ने कहा- 'मैंने उसका (बच्चे) DNA चेक नहीं किया है. लेकिन वह बिल्कुल मेरी अन्य बेटियों की तरह दिखती है.' एरोल कहते हैं- 'केवल एक चीज जिसके लिए हम पृथ्वी पर हैं, वह है प्रजनन करना.' 

Viral news: किम कर्दाश‍ियां जैसी बनने के लिए मॉडल ने खर्च किए करोड़ों

Advertisement
Advertisement