scorecardresearch
 

बच्चे को कंधे पर बैठाकर... प्रेसिडेंट ट्रंप से मिलने इस अंदाज में पहुंचे मस्क! फोटो वायरल

एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह से लेकर कई मौकों पर दोनों साथ नजर आ चुके हैं. रविवार को ट्रंप के निजी घर मार-ए-लागो में हुए एक पार्टी इवेंट में दोनों फिर साथ दिखे. उनकी मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
अपने बच्चे को कंधे पर बैठाए ट्रंप से मिलने पहुंचे मस्क-(Photo Credit-@iam_smx)
अपने बच्चे को कंधे पर बैठाए ट्रंप से मिलने पहुंचे मस्क-(Photo Credit-@iam_smx)

एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं. राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह से लेकर कई मौकों पर दोनों साथ नजर आ चुके हैं. रविवार को ट्रंप के निजी घर मार-ए-लागो में हुए एक पार्टी इवेंट में दोनों फिर साथ दिखे. उनकी मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

इवेंट के दौरान मस्क अपने बेटे लिल एक्स को कंधे पर बैठाए नजर आए. वह ब्लैक टी-शर्ट और 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) कैप पहने हुए थे, जबकि ट्रंप गोल्फिंग ड्रेस में नजर आए.

मस्क की टी-शर्ट पर बना अनोखा लोगो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसे कई लोग वीडियो गेम हाफ-लाइफ 3 से जोड़कर देख रहे हैं. अब इस मुलाकात को लेकर इंटरनेट पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है!


मस्क की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान

इस इवेंट की तस्वीरें वायरल होते ही यूजर्स ने X पर कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा कि ट्रंप और मस्क साथ में मार-ए-लागो में बड़ा पल! वहीं, दूसरे ने कहा कि मुझे पसंद है कि एलॉन अपने बेटे को हर जगह ले जाते हैं!

नवंबर 2024 में ट्रंप की दोबारा जीत के बाद से मस्क मार-ए-लागो में अक्सर देखे जाते हैं. वह यहां गोल्फ, डिनर, राजनयिक बैठकों और व्हाइट हाउस से जुड़ी चर्चाओं में हिस्सा लेते रहे हैंइतना ही नहीं, मस्क ट्रंप के न्यू ईयर ईव गाला में भी शामिल हुए थे.

Advertisement

अपने बच्चे को कंधे पर बैठाए इवेंट में पहुंचे मस्क

मस्क ने ऐसे निभाई 'दोस्ती'

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गज एलॉन मस्क ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान में 270 मिलियन डॉलर (करीब 22,500 करोड़ रुपये) खर्च किए थे.फेडरल फाइलिंग्स के आंकड़ों के मुताबिक, मस्क अब अमेरिका के सबसे बड़े राजनीतिक डोनर बन गए थे.

इसका सिला उन्हें ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मिला. डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें DOGE मंत्रालय सौंपा, जिसका पूरा नाम 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' है. इस विभाग का मुख्य कार्य सरकारी खर्चों में कटौती करना और प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement