पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर व्यक्ति अचानक बीमार पड़ गया. ऑफिस से काम का बुरी तरह दबाव था, ऐसे पत्नी ने उनका काम घर से किया. हाल में इस व्यक्ति ने रेडिट पोस्ट में पूरी कहानी बताई है. वायरल पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि ऐसी जगह काम नहीं करना चाहिए, जहां बीमारी की भी छुट्टी ना मिले. दूसरे यूजर ने लिखा- WFH के फायदे.
रेडिट यूजर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. आगे कहा- हम दोनों ही लोग 'वर्क फ्रॉम होम' मोड में काम कर रहे हैं. मेरी पत्नी फ्रंट एंड डेवलपर हैं और मैं फुल स्टैक डेवलपर हूं.
रेडिट यूजर ने बताया कि पत्नी को मेरे काम के बारे में भी ठीक-ठाक समझ है. कई बार घर पर काम करते हुए ऐसा भी हुआ कि पत्नी ने कई चीजों को लेकर मदद की. मुझे हाल में खांसी हो गई थी. चूंकि, इस बीच एक प्रोजेक्ट हर हाल में पूरा करना था, ऐसे में वह बॉस से छुट्टी के लिए भी नहीं कह पाए. एक तरफ बीमारी और दूसरे तरफ काम का दबाव था. रेडिट यूजर की पत्नी ने मोर्चा संभाला और पति से कहा कि वह आराम करें, उनका सारा काम वह देख लेंगी.
पत्नी ने पहले अपने ऑफिस का काम खत्म किया, इसके बाद उन्होंने अपने पति का काम भी पूरा कर दिया.
वायरल पोस्ट में इंजीनियर ने लिखा- पत्नी ने उनके ऑफिस के ग्रुप चैट में यह लिख दिया कि उनका गला (पति का गला) खराब है, ऐसे में वह फोन पर बात नहीं कर सकते. कुल मिलाकर पत्नी अपनी पति की जगह उनका सारा काम कर रही थीं. इस दौरान पति ने पूरे दिन घर पर आराम किया.
इस पोस्ट को रेडिट ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया. जिसे अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इस पोस्ट पर कई यूजर्स इस बात पर डिस्कशन करते हुए नजर आए कि ऑफिस को अपने कर्मचारी को आराम देना चाहिए था. ऑफिस में इस तरह का माहौल नहीं होना चाहिए कि कोई व्यक्ति बीमार हो तब भी उससे काम करवाया जाए.
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसी जगह काम करने का कोई फायदा नहीं हैं, जहां आप एक दिन बीमार होने पर छुट्टी नहीं ले सकते हैं. तीसरे शख्स ने लिखा कि यही वजह है कि सभी को मजबूत 'लेबर लॉ' की जरूरत है. इस चीज को ज्यादा ज्यादा रोचक अंदाज में देखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उस शख्स (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) की जगह उनकी उनकी पत्नी को काम करना पड़ा.
कोरोना महामारी के बाद 'वर्क फ्रॉम होम' एक नए कल्चर के तौर पर डेवलप हुआ है. इसी के तहत कई सेक्टर में लोग अब भी 'वर्क फ्रॉम होम' मोड में काम कर रहे हैं.