scorecardresearch
 

कभी दुबई में इंजीनियर था ये 'भिखारी', पुराने दिन याद करके रोया... देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर सिर्फ चकाचौंध, ग्लेमरस और फेक नकली दुनिया दिखाते हुए ही वीडियो नहीं होते. कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो झकझोर कर रख देते हैं. जो जीवन का असली स्याह चेहरा भी दिखा देते हैं. कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Photo Credit-being_jigar_rawal/Insta
Photo Credit-being_jigar_rawal/Insta

सोशल मीडिया पर सिर्फ चकाचौंध, ग्लेमरस और फेक नकली दुनिया दिखाते हुए ही वीडियो नहीं होते. कई वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो झकझोर कर रख देते हैं. जो जीवन का असली स्याह चेहरा भी दिखा देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल वीडियो में एक शख्स, जिसका दावा है कि वो कभी दुबई में इंजीनियर था, अब सड़कों पर कचरा बीनकर गुजारा कर रहा है. उसकी दिल छू लेने वाली कहानी ने लाखों लोगों को भावुक कर दिया है. हालांकि साफ नहीं कि ये शख्स सच बोल रहा है कि नहीं, लेकिन वायरल वीडियो में लोग इसकी कहानी को सच ही मान रहे हैं.

यह वीडियो सोशल वर्कर और इंफ्लूएंसर जिगर रावल ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में ये शख्स कहता हैं-मैं इंजीनियर हूं. खाना-वाना है तो दो यार, मैंने खाना नहीं खाया...काम मिलता नहीं है. अब, इंजीनियर हूं और एक जमाना था, दुबई जाकर आया था.

देखें वीडियो

यह शख्स अपनी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को याद करते हुए बताता है कि कैसे उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और उसकी जिंदगी बदल गई. उसकी आंखों में आंसू थे जब उसने कहा-मैंने सोचा कि विदेश जाकर कमाऊंगा और अपनी बीवी-बच्चों के लिए कुछ करूंगा, लेकिन यहां कुछ और ही हो गया. वो किसी और के साथ चली गई, बच्चे भी साथ ले गईं.

Advertisement

अब, वह बुजुर्ग व्यक्ति सड़कों पर घूमकर कचरा इकट्ठा करता है और उसे कबाड़ीवालों को बेचकर थोड़ा-बहुत पैसा कमाने की कोशिश करता है. वह बताता है कि कैसे उसने सब कुछ खो दिया.अपनी नौकरी, परिवार, और आर्थिक स्थिरता.

यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और अब तक इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंच चुका है.

'वक्त का हसीं सितम'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल होकर कमेंट कर रहे हैं. किसी के मुताबिक, ये वक्त का हसीन सितम है. समय हमेशा एक सा नहीं होता, इंसान को कभी अर्श पर तो कभी फर्श पर ले जाता है. किसी का कहना है, अगर ये वाकई इंजीनियर है तो इसे कोई रोजगार देना चाहिए और इसकी आगे की जिंदगी सुधारनी चाहिए.

नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई, वीडियो में किये गये दावे की aajtak.in पुष्टि नहीं करता.

Live TV

Advertisement
Advertisement