एस्टोनिया के स्लैकलाइन एथलीट जान रूज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर सब हैरानी जता रहे हैं. रूज ने अपने इस कारनामे का वीडियो भी शेयर किया है. वो 492 फीट की रस्सी पर चलकर एक तरफ से दूसरी तरफ गए. रस्सी कतर के लुसैल मरीना में टावर्स के दोनों तरफ बांधी गई थी. जान रूज ने रविवार को ये सफलता हासिल की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हवाओं के थपेड़े खाते हुए देखे जा सकते हैं.
तेज चलती हवाओं के बीच वो बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आसपास किसी भी चीज का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. रस्सी को जमीन से 185 मीटर की ऊंचाई पर बांधा गया है. एक अन्य वीडियो में उनके पैरों की मूवमेंट को देखा जा सकता है. उन्होंने इस क्रॉसिंग को पूरा करके दुनिया की सबसे लंबी सिंगल-बिल्डिंग स्लैकलाइन का रिकॉर्ड बना लिया है.
यह भी पढ़ें- बोर हो रहा था, तो बिगाड़ लिया चेहरा! शख्स ने उड़ाए 52 लाख, शेयर किया शॉकिंग VIDEO
वीडियो देखकर क्या बोल रहे हैं लोग?
रूज ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर किए हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. साथ ही हैरानी जता रहे हैं. कोई उन्हें सुपरहीरो बोल रहा है, तो कोई खतरों से लड़ने वाला शख्स कह रहा है. बहुत से लोगों ने तो इसे अविश्वसनीय भी बताया है. वहीं कुछ लोग उनके इस कारनामे को पागलपन बता रहे हैं.
एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है, 'तुम इंसान नहीं हो! यह कुछ यूएफओ वाला काम है दोस्त, रिसपेक्ट.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये पागलपल है, हे भगवान.' तीसरे यूजर ने कहा, 'रेड बुल स्टंट करते हुए किसी के मरने से बस कुछ ही समय पहले की बात है.' चौथे यूजर ने कहा, 'ऐसा करें भी क्यों? क्या अपनी जान जोखिम में डालना और दूसरों को चोट पहुंचाना मजेदार है? स्वार्थी लगता है.'