scorecardresearch
 

नब्बे साल का बुजुर्ग कैदी हॉस्प‍िटल में भर्ती, पैरों में बेड़ियां डालकर हो रहा है इलाज

यूपी के जनपद एटा में इलाज के दौरान एक 90 साल के बुजुर्ग के पैरों में बेड़िया डाल कर इलाज कराने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
पैरों में बेड़ी डालकर इलाज.
पैरों में बेड़ी डालकर इलाज.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 90 साल के बुजुर्ग का हॉस्प‍िटल में इलाज
  • पैरों में बेड़‍ियां डालकर बेड से बांधा

यूपी के जनपद एटा में 90 साल के बुजुर्ग कैदी के पैरों में बेड़ियां डाल कर इलाज कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 90 वर्षीय बाबूराम पुत्र वलबन्त सिंह एक पुराने मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया.

Advertisement

महिला हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सौरभ ने बताया कि बाबूराम थोड़े से मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं और बार-बार बेड से उठ कर भाग जाते हैं. इसलिए बार-बार भागने के दौरान इन्हें कहीं चोट न लग जाये, इसलिए इन्हें बेड़ियों में बांधकर रखा गया है.

फिलहाल बुजुर्ग बाबूराम का बेड़ियों के साथ उपचार जारी है और उनके मानवाधिकार हनन के मामले पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है.

बाबूराम निवासी कुल्हा हाविवपुर इनका नाम बताया जा रहा है. फिलहाल महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती क‍िया गया. एक पुराने मामले में बाबूराम एटा के जिला कारागार में ये सजा काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 

नोएडा: कोरोना से हुई पत्नी की मौत, खबर सुनकर संक्रमित पति ने भी तोड़ा दम 

कोरोना: UP का बुरा हाल, इटावा में मरीजों के लिए शौचालय नहीं, मेरठ के गांवों में बढ़ने लगे केस 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement