scorecardresearch
 

आगरा: बिना बुलाए शादी में जा पहुंचा विदेशी कपल, फिर हुआ ऐसा...

सोशल मीडिया पर एक विदेशी कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. कपल यूरोप का रहनेवाला है. वह दुनिया के अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करते हैं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है इसमें वह आगरा में किसी अनजान शख्स की शादी में शामिल होते दिखते हैं.

Advertisement
X
भारतीय शादी में बिना बुलाए पहुंचे यूरोप से आए कपल (Credit- Youtube)
भारतीय शादी में बिना बुलाए पहुंचे यूरोप से आए कपल (Credit- Youtube)

आगरा पहुंचे एक विदेशी कपल को यहां की एक शादी में शामिल होने की इतनी इच्छा हुई कि बिना इन्विटेशन के ही वे लोग एक बारात में शामिल हो गए. शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने खास मेकअप करवाया. उन्होंने बारातियों के साथ डांस किया. फिर जयमाला देखा और खाने का भी खूब लुत्फ उठाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर  इसका वीडियो भी शेयर किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

यूरोपियन देश के रहनेवाले फिलिप मिक और मोनिका चेरवेनकोवा एक अनजान शख्स की शादी में शामिल हो गए. वीडियो की शुरुआत में उन्होंने बताया कि वे दोनों मानसी और अमन की शादी में शामिल होने जा रहे हैं. शादी के लिए फिलिप ने कुर्ता तो वहीं मोनिका ने साड़ी पहनी.

वीडियो में फिलिप ने बताया कि शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद उन्होंने मैनेजर से शादी में शामिल होने के लिए पूछा तो वह राजी हो गए. इसके बाद कपल दूल्हे के पिता से भी मिले. फिलिप बोले- उन लोगों ने हमें अपने परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट किया.

फिलिप और मोनिका इसके बाद बारातियों के साथ डांस करते दिखे. और फिर उन्होंने दूल्हे से मुलाकात भी की. शादी के वेन्यू तक बारातियों के पहुंचने के बाद कपल ने खाने का लुत्फ भी उठाया. कपल ने दूल्हे के साथ डांस किया और फिर जयमाला स्टेज पर जाकर दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक करवाया. फिर कपल ने दोबारा खाना का लुत्फ उठाया और उसकी तारीफ भी करते दिखे.

Advertisement
foreigner couple enjoying indian marriage

हालांकि, कपल पूरी शादी समारोह में शामिल नहीं हो सका. आखिर में शादी का एक्सपीरियंस बताते हुए कपल ने कहा- शादी में मीट और शराब नहीं थी. लेकिन बिना इन्विटेशन के भी आप शादी में शामिल हो सकते हैं. लोग बहुत अच्छे थे. उन लोगों ने हमारा बहुत अच्छे से स्वागत किया. हमलोगों को ऐसा लगा जैसे ये हमारी किसी फैमिली मेंबर की ही शादी थी. हमलोगों से खाने के लिए लोगों ने बहुत बार पूछा. हमने बहुत मस्ती की.

आखिर में शख्स ने कहा- अगर आपको भी इंडियन शादी में शामिल होने का मौका मिलता है तो उसमें शामिल होने की कोशिश जरूर कीजिएगा क्योंकि ये अनुभव जीवन भर आपके साथ रहेगा.

कमेंट सेक्शन में लोग इंडियन कल्चर और कपल की तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- जब विदेशी हमारी कल्चर की तारीफ करते हैं तो वह हमारे लिए सबसे बड़ा सम्मान है. दूसरे ने लिखा- आप इंडियन की तरह ही दिख रहे हैं. तीसरे ने लिखा- ये अद्भुत है.

Advertisement
Advertisement