scorecardresearch
 

कॉलेज से भिड़ी एडल्ट मूवी शूट करने वाली लड़की, मिले करोड़ों रुपये!

एक पूर्व एडल्ट स्टार अपने कॉलेज के खिलाफ ही कोर्ट में चली गईं. उन्होंने कॉलेज पर एडल्ट मूवीज में काम करने की वजह से भेदभाव करने का आरोप लगाया. मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने एडल्ट स्टार को 14 करोड़ रुपए हर्जाना देने का फैसला सुनाया.

Advertisement
X
कई वकीलों ने पूर्व एडल्ट स्टार का केस लेने से किया था मना (Credit- naughtyamerica.com)
कई वकीलों ने पूर्व एडल्ट स्टार का केस लेने से किया था मना (Credit- naughtyamerica.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टार ने कॉलेज पर हरासमेंट का लगाया आरोप
  • हरासमेंट की वजह से एडल्ट स्टार ने की सुसाइड की कोशिश

एक एक्स-पॉर्न स्टार ने अपने कॉलेज के खिलाफ ही भेदभाव को लेकर मुकदमा दर्ज करवा दिया. उन्होंने दावा किया कि तब कॉलेज में पॉर्न मूवीज में काम की वजह से उनके खिलाफ भेदभाव किया जाता था. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें करीब 14 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

दरअसल, साल 2017 में 30 साल की निकोल गिलिलैंड ने एक नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. वह लोकल कम्युनिटी कॉलेज- साउथवेस्टर्न ओरेगन कम्युनिटी कॉलेज (SWOCC) में कोर्स के लिए जाती थीं.

निकी के नाम से मशहूर पूर्व पॉर्न स्टार ने पहले कुछ सालों तक EMT और पैरामेडिक के तौर पर काम किया. लेकिन फिर उन्हें लगा कि नर्सिंग का जॉब उनके लिए बेहतर होगा. इसलिए उन्होंने नए कोर्स में एडमिशन लिया.

सारी जरूरी शर्तों को पूरा करने और दो साल के इस कोर्स के लिए क्वालीफाई कर लेने के बावजूद निकी ने दावा किया कि वह कई बार हरासमेंट की शिकार हुईं और वहां का एजुकेशन एनवायरनमेंट भी बहुत खराब था. निकी ने इस बात का खुलासा किया कि वह इमोशनली टूट चुकी थीं. इस वजह से सुसाइड करने की भी कोशिश की.

Advertisement
Nicole Gililland

इसके बाद निकी ने SWOCC के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कोशिश की. उन्होंने कॉलेज पर कॉन्ट्रैक्ट और टाइटल IX के उल्लंघन का आरोप लगाया. इस रूल के तहत स्कूल में सेक्स-बेस्ड भेदभाव नहीं किया जा सकता है.

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, SWOCC के एक नर्सिंग इंस्ट्रक्टर और एकेडमिक एडवाइजर ने उनसे भेदभाव किया था. आरोप है कि उन्होंने कहा था- नर्सिंग क्लासी महिलाओं का प्रोफेशन है. यहां अनक्लासी महिलाओं के लिए जगह नहीं है.

निकी ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया कि सैकड़ों वकीलों ने उनका केस लड़ने से मना कर दिया था. हालांकि, अंत में ब्रैंडन मार्क ने निकी के लिए केस लड़ने का फैसला किया.

Nicole Gililland

निकी ने अब दावा किया है कि कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है और उन्हें 14 करोड़ रुपए का हर्जाना देने का फैसला सुनाया. निकी ने इसे लेकर एक ट्विटर पोस्ट भी किया है. उन्होंने अपने वकील को धन्यवाद देते हुए कहा- ब्रैंडन, मुझ पर और प्रोग्रेस पर विश्वास रखने के लिए थैंक्यू.

निकी के ट्वीट का जवाब देते हुए ब्रैंडन ने कहा- आप सुपरस्टार हैं. मैं बस छोटा का रोल निभाया है. आपकी स्टोरी लोगों तक पहुंचाने में मेरी मदद लेने के लिए आपका शुक्रिया.

Advertisement
Advertisement