scorecardresearch
 

चंद सेकंड में ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरा मकान, वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप

यूपी के आजमगढ़ में मकान बनाने के दौरान बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल में स्थित दो मंज‍िला मकान धराशायी हो गया, ज‍िसका लाइव वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दो मंज‍िला मकान धराशायी.
दो मंज‍िला मकान धराशायी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेसमेंट की खुदाई के दौरान पड़ोस में मकान गिरा
  • गिरते मकान का हिला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

यूपी के आजमगढ़ में मकान निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल में स्थित दो मंजिला मकान अचानक ढह गया. मकान मालिक के परिजनों की किस्मत अच्छी थी कि वह एक दिन पहले ही गांव चले गए थे, जिसके चलते इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया. इस दौरान आसपास के लोग मौजूद थे और वे भी इस घटना को देखकर थोड़ी देर के लिए सिहर गए. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस घटना में 50 लाख से अधिक नुकसान होने की आशंका है. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस के साथ संबंध‍ित अधिकारी भी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, मेंहनगर थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी प्रभात दुबे का संतकबीर नगर में दो मंजिला मकान है. मकान के भूतल पर उनकी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान थी. उनकी दुकान के बगल में ही सुरेंद्र सिंह, बैनामा में ली गई जमीन पर पिछले तीन दिन से मकान निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई का कार्य करा रहे थे. 

दो मंजिला मकान ढह गया

बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक प्रभात दुबे का दो मंजिला मकान ढह गया. गनीमत रही क‍ि प्रभात के परिवार के लोग एक दिन पहले घर पर ताला बंद कर अपने गांव गए हुए थे.

लोगों का कहना है कि प्रभात के परिजनों के गांव चले जाने की वजह से इस हादसे में उनके परिजन बाल-बाल बच गए. मकान ढहने से प्रभात की 50 लाख से अधिक की क्षति होना बताया जा रहा है. 

Advertisement

घटना की खबर पाकर मौके प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची. इसमें किसी तरफ से कोई तहरीर और मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. 

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में नगर निगम और मकान बनाने वाले की लापरवाही बता रहे हैं. आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement