जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में बॉन्ड गर्ल हमेशा चर्चा में रहती आई है. बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म 'स्पेक्टर' में इतालवी अभिनेत्री मोनिका बलूची बॉन्ड गर्ल की भूमिका में हैं. बलूची ने अपनी इस फिल्म में बॉन्ड गर्ल के किरदार को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी से लंदन में खास बातचीत की.
सवालः क्या आप बॉन्ड फैन हैं?
बलूचीः हां, मैं बॉन्ड फैन हूं, क्योंकि इंग्लैंड ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में यह बड़ी परंपरा है. मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए हां की, क्योंकि मैं सैन मेंडिस के साथ काम करना चाहती थी. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मुझे कम वक्त के लिए बड़ी भूमिका अदा करने का मौका मिला, जहां मेरा कैरेक्टर लुसिया बॉन्ड को सूचनाएं देती है. इन सूचनाओं से मिशन शुरू होता है.
सवालः क्या आप कभी बॉन्ड गर्ल के आगे बॉन्ड वुमन बनना चाहती थीं?
सवालः आपको 51 साल की होने का कोई रश्क नहीं है. आप इसका जश्न मनाने जा रही हैं और लोगों को बताने जा रही हैं जब महिलाएं अक्सर अपनी उम्र के बारे में झूठ बोल देती हैं.
बलूचीः उम्र का ढलना कोई बीमारी नहीं है. यह तो जीवन का एक चक्र है. मेरा मानना है कि जवानी की खूबसूरती बची नहीं रहती, लेकिन भीतर एक अलग तरह की खूबसूरती होती है, जो महिलाओं को ताउम्र खूबसूरत बनाए रखती है.
सवालः बॉन्ड जवान महिलाओं से रोमांस करता है. कोई त्योरियां नहीं चढ़ाता. आपने बॉन्ड वुमन का किरदार निभाया, जो बॉन्ड (डेनियल क्रैग) से चार साल बड़ी है. पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा है. हम ये असंतुलन कैसे ठीक करें?
बलूचीः हो सकता है कि यह महिलाओं और अभिनेत्रियों को देखने का दूसरा नजरिया हो. मैं फ्रांस में रहती हूं. मैं वहां कैथरीन डेनेव, नैटली बाये और शर्लेट रैंपलिंग को देखती हूं. इंग्लैंड में जूडी डेंच, हेलेन मिरेन हैं. उन्होंने विलक्षण भूमिकाएं अदा की हैं. यह नजरिये का बदलाव है, जिससे महिलाओं और अभिनेत्रियों को देखा जाता है.