हिंदुस्तान पक्के सबूत के साथ ये कहता रहा है कि उसका दुश्मन नंबर-1 दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छुपा बैठा है, जबकि पाकिस्तान इसे कभी मानता नहीं. लेकिन पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार आरिफ जमाल ने दावा किया है कि दाऊद पाकिस्तान में ही रहता है और उन्होंने अंडरवर्ल्ड सरगना से मुलाकात भी की थी.
आरिफ जमाल ने बताया कि उन्होंने न सिर्फ दाऊद को देखा था बल्कि उनकी उससे बात भी हुई थी. आरिफ बताते हैं कि दाऊद पाकिस्तान में बड़े ठाठ के साथ पाकिस्तानी हुकूमत का मेहमान बनकर रह रहा है. आरिफ कहते हैं, 'मैं एक जर्नलिस्ट फ्रेंड के जरिए दाऊद से मिला था. हमने तब वादा किया था कि जो भी देखेंगे, सुनेंगे उसके बारे में नहीं लिखेंगे. हालांकि मेरे पास एक विजुअल है जो शायद मैं कभी इस्तेमाल कर सकूं.'
पाकिस्तानी सेना की मदद से रह रहा दाऊद
आरिफ जमाल ने बताया कि जब वह दाऊद से कराची में मुलाकात करने पहुंचे तो यकीनन वहां कोई वर्दी वाला इंसान सुरक्षा में तैनात नहीं था. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बिना पाकिस्तानी सेना की मदद से दाऊद जैसा इंसान पाकिस्तान की सरजमीं पर नहीं रह सकता. आरिफ कहते हैं, 'यह सही है कि पाकिस्तान की सेना का दाऊद को साथ मिला है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो उसे बहुत पहले ही मार दिया गया होता. या वहां से भगा दिया जाता.'
पाकिस्तानी पत्रकार आरिफ जमाल इन दिनों अमेरिका के वर्जीनिया में रहते हैं. वह कहते हैं, 'हमारी मुलाकात में यह पहले ही तय हो गया था कि हम किसी भी अवैध काम या ऐसे किसी कारोबार के बारे में चर्चा नहीं करेंगे.'
पाकिस्तान में है दाऊद नौ ठिकाने
आजतक के पास वो डोजियर है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान में दाऊद के ठिकाने एक दो नहीं बल्कि 9 जगहों पर हैं. भारत के पास पाकिस्तान में दाऊद के ठिकानों के पर्याप्त और ठोस सबूत हैं. इसके अलावा दाऊद के पासपोर्ट की जानकारी उसके परिवार के तमाम सदस्यों की जानकारी भी डोजियर में दर्ज है. पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का पहला ठिकाना कराची शहर के क्लिफटन में अब्दुल्ला शाह गाजी की दरगाह के पास मोइन पैलेस है.
दाऊद का दूसरा ठिकाना कराची में डिफेंस हाउसिंग एरिया के पांचवें फेज में 6/A ख्याबान तंजीम है.
मुंबई बम धमाकों के गुनहगार का तीसरा ठिकाना इस्लामाबाद से बीस किलोमीटर दूर इस्लामाबाद मुरी रोड पर भोभान पहाड़ी पर बना आईएसआई का सेफ हाउस है.
दाऊद का चौथा ठिकाना है इस्लामाबाद के मारगाला रोड की गली नंबर-22 में मकान नंबर-29 है.
दाऊद इब्राहिम का पांचवां ठिकाना है कराची की आमिर खान रोड पर ब्लॉक नंबर 7-8 की सीपी बाजार सोसायटी में 17 नंबर मकान.
दाऊद का छठा ठिकाना है कराची में DHA एक्टेंशन के फेज फाइव में 30वीं गली.
सातवां ठिकाना है कराची में अब्दुल्ला शाह गाजी साब की मजार के पास.
आठवां ठिकाना है कराची के क्लिफटन में तलवार एरिया के परदेसी हाउस-3 के पास मेहरान चौक का आठवां फ्लोर.
नौवां ठिकाना है कराची के नूरियाबाद पहाड़ी इलाके में पैलेशियल बंगलो.