scorecardresearch
 

कर्नाटक Exit Poll: कांग्रेस को बहुमत, येदियुरप्‍पा ने दिया BJP को 5 साल का दर्द

कर्नाटक में विधानसभा की 223 सीटों के लिए जनता ने रविवार को मतदान कर नेताओं के भाग्‍य को ईवीएम में बंद कर दिया. चिलचिलाती गर्मी के बीच भी राज्‍य की जनता ने बड़ी संख्‍या में घरों से निकलकर मतदान किया. कुल 69 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटों की गिनती 8 मई को होगी.

Advertisement
X

कर्नाटक में विधानसभा की 223 सीटों के लिए जनता ने रविवार को मतदान कर नेताओं के भाग्‍य को ईवीएम में बंद कर दिया. चिलचिलाती गर्मी के बीच भी राज्‍य की जनता ने बड़ी संख्‍या में घरों से निकलकर मतदान किया. कुल 69 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटों की गिनती 8 मई को होगी.

Advertisement

मतगणना से पहले आज तक और C-Voter के एग्जिट पोल में 10 हजार लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में कमल अपने ही कीचड़ में डूबता दिखाई दे रहा है और कांग्रेस अपने हाथ धोकर 5 साल बाद फिर से राज्‍य की सत्ता पर काबिज होती दिख रही है.Karnatka Poll

आज तक और C-Voter के एग्जिट पोल के अनुसार, 223 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 110 से 118 सीटें मिलती दिख रही हैं. यह आंकड़ा बहुमत के 113 के आंकड़े को आसानी से छू जाएगा. वहीं, भ्रष्‍टाचार के आरोप झेल रही बीजेपी को 51 से 59 तक सीटें मिलने की उम्‍मीद है.

एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्‍यूलर को इस एग्जिट पोल के मुत‍ाबिक 31 से 37 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इस चुनाव में बीजेपी से अलग हुए बीएस येदियुरप्‍पा की कर्नाटक जनता पार्टी को 9 से 13 सीट मिलने की उम्‍मीद है.
C-Voter ने इस एग्जिट पोल में 10,000 सैंपल लिए. इसमें गलती का अनुमान +/- 3% तक हो सकता है.Karnatka Poll
किसे मिलेगा कितना वोट प्रतिशत
कांग्रेस को मिल सकते हैं 37 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 2 प्रतिशत का फायदा.
बीजेपी को मिल सकते हैं 25 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 9 प्रतिशत का नुकसान.
जनता दल सेक्यूलर को मिल सकते हैं 25 प्रतिशत वोट. 1 फीसदी का फायदा.
कर्नाटक जनता पार्टी को मिल सकते हैं 7 फीसदी वोट. 7 फीसदी का फायदा.
अन्य को मिल सकते हैं 11 फीसदी वोट. 2008 की तुलना में 1 प्रतिशत का नुकसान.

Advertisement
Advertisement