scorecardresearch
 

करंट लगने से 4 फीट दूर गिरकर बेहोश हुई लड़की, डॉक्टर ने कहा- नाखूनों ने बचा लिया वरना...

एक लड़की को अपना बॉयलर ठीक करते हुए जोरदार करंट लगा. लड़की का दावा है कि इस दौरान उसके लंबे नाखूनों की मदद से ही उसकी जान बच सकी. लड़की बिजली के झटके से 4 फीट दूर जा गिरी थी और बेहोश हो गई थी. मामला इंग्लैंड का है.

Advertisement
X
करंट से बाल- बाल बची लड़की
करंट से बाल- बाल बची लड़की

आमतौर पर लोगों को जब बिजली का झटका लगता है तो या तो उनकी मौत हो जाती है या वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. हाल में एक कॉलेज स्टूडेंट को भी इसी तरह बिजली का झटका लगा लेकिन कमाल की बात है कि इस झटके से 4 फीट दूर जा गिरने के बाद भी लड़की को खरोंच तक नहीं आई.

Advertisement

नकली नाखूनों ने बचाई जान

मामला इंग्लैंड का है. लड़की का दावा है कि वह अपने नकली नाखूनों की वजह से सुरक्षित बच सकी है. 21 साल की निकोल फोरमैन नाम की लड़की ने कहा कि वह अपने ब्वायलर को ठीक करने की कोशिश कर रही थी कि तभी अचानक उसे करंट लगा. उसने बताया कि मैंने बॉयलर को पूरी तरह बंद करने के बारे में नहीं सोचा. मैं बस हीटिंग कर हॉट बाथ लेना चाहती थी.' इस दौरान अचानक मैंने नंगी तारों को छुआ तो उसे बहुत तेज झटका लगा.

एक- दो मिनट के लिए बेहोश रही

एडिनबर्ग क्वीन मार्गरेट यूनिवर्सिटी की छात्रा ने कहा: "झटके ने मुझे एक या दो मिनट के लिए बेहोश कर दिया गया होगा, क्योंकि जब मैं वहां जागी तो मैं कमरे के दूसरी तरफ फर्श पर थी." निकोल अस्पताल गई जहां एक डॉक्टर ने कहा उसके नकली नाखूनों ने उसे भयंकर शॉक और मौत से बचा लिया है.

Advertisement

'मां को मेरे नाखून पसंद नहीं थे'

निकोल ने हंसते हुए कहा- “मेरी माँ हमेशा मेरे नाखूनों को नापसंद करती थी, लेकिन जब मैंने उन्हें बताया कि क्या हुआ तो वह बहुत खुश हुईं कि मेरे पास मेरे भरोसेमंद ऐक्रेलिक  और उन्होंने मेरी जान बचाई है."

 

Advertisement
Advertisement