scorecardresearch
 

चेहरा बताता है, कौन कितनी बेसब्र है पुरूषों के लिए

कोई महिला किसी पुरूष के लिए किस हद तक बेताब हो सकती है, यह बात उस महिला के नैन नक्श और उसके पसीने की दुर्गंध पर निर्भर करती है.

Advertisement
X

कोई महिला किसी पुरूष के लिए किस हद तक बेताब हो सकती है, यह बात उस महिला के नैन नक्श और उसके पसीने की दुर्गंध पर निर्भर करती है.

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आकषर्ण की कुंजी प्रतिरोधक प्रणाली के जीनों में छिपी रहती है. ये जीन महिला को उसके अभिभावकों से मिलते हैं.

‘‘डेली मेल’’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि वैज्ञानिकों का यह अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के 150 छात्रों के डीएनए के विश्लेषण पर आधारित है. इसके तहत छात्रों ने अपने प्रेम जीवन के बारे में पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के जवाब दिए थे.

अध्ययन में, प्रतिरोधक तंत्र को प्रभावित करने वाले जीनों में परिवर्तन का पता लगाने के लिए उनके डीएनए की जांच की गई. अध्ययन में बताया गया है कि इन जीनों में सर्वाधिक परिवर्तन किसी व्यक्ति के प्रतिरोधक तंत्र को मजबूत बनाता है.

जीनों की जांच के नतीजों को सर्वे में दिए गए जवाब से मिलाया गया. इसमें पाया गया कि जिन महिलाओं के जीनों में सर्वाधिक विभिन्नता होती है , वे उतनी ही अधिक पुरूषों पर मरती हैं.

बहरहाल, वैज्ञानिक यह नहीं बता पाए कि किसी महिला का प्रतिरोधक तंत्र पुरूष के समक्ष उसकी सफलता को क्यों प्रभावित करता है. वे यह भी नहीं बता पाए कि क्या महिला के जीन उसे विपरीत लिंग के प्रति बेसब्र बनाते हैं.

Advertisement
Advertisement