ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर ने ट्विटर को तो सुपरहिट कर दिया अब देखते हैं फेसबुक के लिए ये कितना फायदेमंद साबित होता है. जी हां, फेसबुक एक नया फीचर शामिल किया है, जिसके जरिए यूजर्स को पता चलेगा कि किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा डिसकशन हो रहा है यानी कि कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है.
अमेरिका, यूके, भारत, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को अपनी फेसबुक प्रोफाइल के दाएं हिस्से में ट्रेंडिंग टॉपिक्स दिखाई देने लगे हैं और आने वाले समय में बाकी देशों में भी फेसबुक पर ये फीचर शामिल कर लिया जाएगा.
हालांकि फेसबुक की मोबाइल एप्प पर ये सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. आपको बता दें कि फेसबुक ने पिछले साल ही ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर लाने की बात कही थी. फेसबुक पर दिख रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स यूजर्स के इंटरेस्ट और लोकेशन के मुताबिक होंगे.
ट्विटर की तरह फेसबुक पर बस ट्रेंडिंग टॉपिक्स नहीं दिखाए जा रहे बल्कि ये भी बताया जा रहा है कि क्यों ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा है.
फेसबुक ने इस नए फीचर के जरिए ट्विटर को टक्कर देने की कोशिश की है, लेकिन ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि वो इसमें कितना कामयाब हो पाता है.