scorecardresearch
 

फेसबुक ने निजता संबंधी नियंत्रणों में किया बदलाव

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने इस्तेमालकर्ताओं की निजता संबंधी नियंत्रणों में आमूलचूल बदलाव किया है.

Advertisement
X

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने इस्तेमालकर्ताओं की निजता संबंधी नियंत्रणों में आमूलचूल बदलाव किया है.

फेसबुक ने यह बदलाव ऐसे समय किया है जब उसे इन आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है कि उसने अपने इस्तेमालकर्ताओं के भरोसे के साथ खिलवाड़ किया है.

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग ने सोशल नेटवर्किंग साइट में इन सुधारों की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि हमारा तकनीकी दल बीते कुछ सप्ताह से इस दिशा में काम कर रहा था.

फेसबुक का कहना है कि उसने अपने इस्तेमाल करने वालों को पहले से ज्यादा नियंत्रण प्रदान किए हैं जिनसे वे अब अपनी निजता को नियंत्रित कर पाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस्तेमालकर्ताओं की कम से कम जानकारी अब सार्वजनिक होगी. निजता की कमी की शिकायत के साथ फेसबुक को बीते महीने अमेरिकी सांसदों और यूरोपीय संघ ने आड़े हाथों लिया था.

Advertisement
Advertisement