scorecardresearch
 

स्मार्टफोन की दुनिया में फेसबुक के लिए नई 'सौगात'

फेसबुक और स्मार्टफोन आजकल लोगों के सबसे अच्छे दोस्त बन चुके हैं. और अब स्मार्टफोन पर फेसबुक एक्सेस करना और आसान होने जा रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट ने होम ऐप लॉन्च किया है, इससे फोन की स्क्रीन पर फेसबुक की होमस्क्रीन बनी रहेगी.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक और स्मार्टफोन आजकल लोगों के सबसे अच्छे दोस्त बन चुके हैं. और अब स्मार्टफोन पर फेसबुक एक्सेस करना और आसान होने जा रहा है. सोशल नेटवर्किंग साइट ने होम ऐप लॉन्च किया है, इससे फोन की स्क्रीन पर फेसबुक की होमस्क्रीन बनी रहेगी.

Advertisement

होम सोशल नेटवर्क फीड को सीधे ऐंड्रॉयड फोन्स के होम पेज पर भेज देगा. यह ऐप ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. 12 अप्रैल से यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मिलने लगेगा.

जानकारियां, तस्वीरें और मेसेज लगातार अपडेट होकर फोन की मुख्य स्क्रीन पर नजर आएंगे. फेसबुक ने इस मौके पर यह ऐलान भी किया 'एचटीसी फर्स्ट' में होम पहले से ही इनबिल्ट होगा. एचटीसी इससे पहले भी दो फेसबुक डेडीकेटेड 'सालसा' और 'चा चा' नाम से स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग फेसबुक होम को लॉन्च करते हुए कहा कि इस बदलाव से मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के सेंटर में ऐप की जगह लोग आ जाएंगे. इसके साथ ही जुकरबर्ग ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी कंपनी कोई स्मार्टफोन या ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च नहीं करने जा रही है.

Advertisement

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि फेसबुक अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. उन्होंने कहा, 'अब फोन के इस्तेमाल का नया तरीका आ रहा है, जो बेहद महत्वपूर्ण है. हमारे पास हमेशा फोन्स रहते हैं और हम जानना चाहते हैं कि हमारे दोस्तों के साथ क्या हो रहा है.'

फेसबुक का होम सॉफ्टवेयर ऐप को छुपा देगा और इसकी जगह सोशल नेटवर्क के सभी कॉन्टेंट और चैट को फोन के होम स्क्रीन पर दिखाएगा. यह सॉफ्टवेयर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

फेसबुक के मुताबिक, 'एचटीसी फर्स्ट' पहला ऐंड्रॉयड फोन होगा जिसमें 'होम' पहले से ही मौजूद रहेगा. इसकी कीमत 99.9 डॉलर होगी. फेसबुक ने यह भी दावा किया कि एक महीने के भीतर 'होम' को नए फीचर के साथ अपडेट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement