सोशल मीडिया (Social Media) को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है. इसके अपने फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी. हालांकि, अमेरिका में इसी सोशल मीडिया ने 14 साल पहले पिता की वजह से बिछड़ी मां और बेटी को मिला दिया. बेटी जब 6 साल की थी तब से वो मां से अलग थी. आइए जानते हैं पूरा किस्सा..
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा (Florida) की जैकलीन हर्नाडेंज 14 साल बाद अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico) पर अपनी मां एंजेलिका से मिली. मिलते ही दोनों ने एक दूसरे को गले से लगा लिया. जैकलीन जब छह साल की थी, तब वो लापता हो गई थी. बताया जाता है कि 2007 में जैकलीन का अपहरण उसके पिता ने ही किया था.
दरअसल, 2007 से ही जैकलीन की गुमशुदगी की एक पहेली बन कर रह गई थी. इस बीच एंजेलिका ने बताया कि एक लड़की ने फेसबुक (Facebook) पर उससे संपर्क किया और उसने खुद को मेरी खोई हुई बेटी बताया. इसको लेकर एंजेलिका ने क्लेरमोंट पुलिस विभाग (सीपीडी) से 2 सितंबर, 2021 को संपर्क किया.
एंजेलिका ने फेसबुक पर मैसेज मिलने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. उसने बताया कि फेसबुक पर कोई उसकी बेटी जैकलीन होने का दावा कर रही है. जिसके बाद फ्लोरिडा और टेक्सास की पुलिस ने मिलकर लड़की की मां से उसकी मुलाकात करवाने का प्लान बनाया.
फेसबुक पर संपर्क के जरिए दोनों ने टेक्सास में लारेडो के बॉर्डर पर मिलने की बात की. 10 सिंतबर को अधिकारियों द्वारा अपहृत महिला जैकलीन की पहचान निर्धारित करने के बाद उसे एंजेलिका से मिलवाया गया. इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपह्रत बच्ची की दोबारा अपनी मां से मुलाकात एजेंसियों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है.
अधिकारी ने कहा कि तमाम एजेंसियों के कोशिशों से 14 साल बाद लड़की अपनी मां से मिल पाई. फिलहाल लड़की का अपहरण करने वाले पिता की तलाश की जा रही है. उसके खिलाफ एक वारंट जारी किया गया है.