scorecardresearch
 

फोटो शेयरिंग एप Instagram ने 400 मिलियन यूजर्स के साथ दी Twitter को मात

ट्विटर के सीएफओ ने हाल ही अपने बयान में कहा था कि कुछ मामलों में उनके पास फेसबुक से ज्यादा यूजर्स हैं. लेकिन अब Instagram ने ट्विटर से भी ज्यादा यूजर्स होने का दावा ठोका है.

Advertisement
X
Instagram
Instagram

ट्विटर के सीएफओ ने हाल ही अपने बयान में कहा था कि कुछ मामलों में उनके पास फेसबुक से ज्यादा यूजर्स हैं. लेकिन अब फेसबुक की सहयोगी फोटो बेस्ड सोशल नेटवर्क कंपनी इंस्टाग्राम ने दावा किया है कि दुनिया भर में उसके यूजर्स 400 मिलियन हैं और ट्विटर से यह संख्या लगभग 100 मिलियन ज्यादा है. 

पिछले तीन सालों से फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम के यूजर्स की तादाद ट्विटर और स्नैपचैट के मुकाबले  लगातार बढ़ रही है.

कंपनी के एक ब्लॉग के मुताबिक, इंस्टाग्राम के 75 फीसदी से ज्यादा यूजर अमेरिका से बाहर के हैं. गौरतलब है कि 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन में खरीदा था. हाल ही में इंस्टाग्राम ने एडवरटाइजिंग के लिए एक नई सर्विस भी की शुरू की है.

फिलहाल फेसबुक के पास दुनिया का मशहूर मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप है जिसके पास 900 मिलियन यूजर्स हैं. कुल मिलाकर अभी यूजर्स की संख्या की जंग में फेसबुक ट्विटर से काफी आगे दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement