scorecardresearch
 

फेसबुक ने कांटैक्ट साझा करने की अपनी योजना टाली

फेसबुक ने अपनी हालिया निजता योजना के तहत अपने सदस्यों के घर का पता और मोबाइल नंबर को बाहरी डेवेलपर्स के साथ साझा करने की योजना टाल दी है.

Advertisement
X

फेसबुक ने अपनी हालिया निजता योजना के तहत अपने सदस्यों के घर का पता और मोबाइल नंबर को बाहरी डेवेलपर्स के साथ साझा करने की योजना टाल दी है.

Advertisement

फेसबुक ने शुक्रवार को अपने डेवेलपर ब्लॉग पर लिखा था कि वह जल्द ही अपने एप्लीकेशन डेवेलपर्स के साथ सदस्यों के घर का पता और उनके मोबाइल नंबर साझा करेगा. मगर ब्लॉग पर आयी दूसरी सूचना में उसने इस योजना को टालने की सूचना दी.

फेसबुक के डेवेलपर रिलेशन के निदेशक डगलस पुर्डी का कहना है, ‘सप्ताहांत तक हमें कुछ उपयोगी प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनके आधार पर हम लोगों को ज्यादा बेहतर ढंग से बता सकते हैं कि वह अपनी सूचनाएं कब साझा कर सकेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को मानते हुए कुछ जरूरी बदलाव कर रहे हैं ताकि सदस्य जब अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं साझा करना चाहें तभी करें. हम अगले कुछ सप्ताह में इस नयी सुविधा को लागू करने की कोशिश करेंगे. लेकिन जब तक सुधार नहीं हो जाता हम सूचनाएं साझा करने की इस सुविधा को टाल रहे हैं.’

Advertisement

शुक्रवार को फेसबुक ने जिन बदलावों की घोषणा की थी उसके मुताबिक कोई भी सदस्य अपने घर का पता और मोबाइल नंबर किसी बाहरी वेबसाइट और तीसरे पक्ष के साथ साझा कर सकता है.

कंप्यूटर सुरक्षा फर्म ‘सोफोस’ के वरिष्ठ टैक्नॉलाजी सलाहकार ग्राहम क्लूले ने कहा, ‘मुझे लगा अगर फेसबुक के सदस्य इस सुविधा को लेते हैं तो इससे उनकी व्यक्तिगत सूचनाएं साझा होंगी. मगर सोशल वेबसारइटों पर रोज हो रहे हमलों को देखते हुए लोग इस सुविधा के इस्तेमाल से बचेंगे.’

उनका कहना है, ‘हम अप्लीकेशन डेवेलॅपर्स सदस्यों की व्यक्तिगत सूचनाएं एकत्र करने के लिए कोई आसान तरीका खोजेंगे. सदस्यों के घर का पता साझा होने पर पहचान चुराने की घटनाएं ज्यादा होंगी. क्योंकि इसके अलावा फेसबुक पर बाकी सूचनाएं पहले से ही लोग साझा कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement