सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक में मृत लोगों की प्रोफाइल एक्टिव रहेगी. फेसबुक ने फैसला किया है कि प्रोफाइल यूजर द्वारा तैयार सेटिंग्स के साथ ही चलती रहेंगी, लेकिन मौत के बाद प्रोफाइल पब्लिक हो जाएगी.
इसके पहले मृत लोगों के प्रोफाइल को यादगार के तौर पर तब्दील किया जाता था, जिसे कुछ ही लोग देख पाते थे. यानी, प्रोफाइल को वे लोग नहीं देख सकते थे जो कि उस व्यक्ति की फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं थे. फेसबुक टीम के मुताबिक, मृत यूजर के प्राइवेसी सेटिंग्स को सबके साथ साझा करने के लिए यह निर्णय लिया गया, मरने के बाद प्रोफाइल को फ्रेंड लिस्ट के अलावा अन्य लोग भी देख पाएंगे.
फेसबुक के अनुसार, कई लोगों ने अपने प्रियजन की मौत के बाद फेसबुक से संपर्क किया और सभी अपने प्रियजन के प्रोफाइल को सहेजकर रखना चाहते थे. अब इस नीति परिवर्तन के बाद पूरी दुनिया मृतक के प्रोफाइल को उसी तरह देख पाएगा जैसे उसने अपने प्रोफाइल की सेटिंग की थी. इसके अलावा उस व्यक्ति का परिवार उसकी लुक बैक वीडियो भी देख सकेगा.