अपनी मनगढ़ंत कहानी बनाकर लोगों से सहानुभूति लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले दो लड़कों का अब एक कोलाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनों वीडियो में एक गाना गाते दिख रहे हैं. इनमें से एक का नाम है हिमांशु मिश्रा और दूसरे का नाम है मिथलेश जो फर्जी आईपीएस के नाम से मशहूर है.
इन दोनों की अपनी अलग-अलग कहानी है. दोनों ने ही लोगों को पहले अपनी मासूमियत से काफी इमोशनल किया. फिर सोशल मीडिया पर छा गए. बाद में एक-एक कर दोनों की असलियत सामने आने लगी. तब पता चला कि ये सब सिर्फ वायरल होने का स्टंट था.
मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर दोनों हुए वायरल
अब दोनों ही फर्जी कहानियां गढ़ने वाले लड़के एक वीडियो में साथ दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर @govindprataps12 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें मिथिलेश और हिमांशु एक साथ दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है. जिसमें दोनों खुद को एक मां का बेटा बता रहे हैं. अब दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं और लोग इनकी हर एक कहानी और वीडियो को हाथो-हाथ लेते हैं.
हिमांशु ने 96 लाख गेमिंग में हारने की बात कह बटोरी थी सहानुभूति
बात करते हैं हिमांशु मिश्रा की, इस लड़के ने मीडिया के सामने खुद पर 96 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हारने की बात कही थी. उस वक्त लोग इसकी आपबीती सुन भावुक हो गए थे और इसका नाम और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बाद में पता चला कि ये सारी बातें झूठी थी और कई लोगों ने हिमांशु पर ही फर्जीवाड़े का आरोप लगाया. यहां तक कि उसने अपने घर और पते के बारे में भी मीडिया ओर लोगों से झूठ बोला था.
मिथिलेश ने 2 लाख देकर आईपीएस बनने की बताई थी मासूम कहानी
वहीं दूसरा है फर्जी आईपीएस मिथिलेश. इसे आईपीएस की वर्दी पहने पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब मिथिलेश ने बताया था कि कैसे एक शख्स ने उसे बेवकूफ बनाकर उससे दो लाख रुपये ले लिये और उसे ये वर्दी पहनाकर कहा कि अब तुम आईपीएस बन गए हो. मिथिलेश की मासूमियत पर भी लोग इमोशनल हो गए और इसने काफी सुर्खियां बटोरी.
ऐसे सामने आई मिथिलेश की आसलियत
फिर मिथिलेश के फर्जीवाड़े का भी खुलासा शुरू हुआ. पता चला कि उसने खुद वर्दी सिलवाई थी और फर्जी आईपीएस बना था. उससे किसी ने इसके एवज में दो लाख रुपये नहीं लिये थे. तब तक मिथिलेश सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. अब वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है. वह कई लोकल वीडियो एलबम में काम कर रहा है और फर्जी आईपीएस मिथिलेश नाम से ब्रांड बन गया है.