scorecardresearch
 

ताबूत में शव था लेकिन... अंतिम संस्कार बीच में छोड़ फुटबॉल मैच देखने लगी फैमिली- VIDEO

ये परिवार टेलीविजन पर चिली और पेरू के बीच खेले जा रहे कोपा अमेरिकन गेम को देख रहा था. इसके लिए इन्होंने बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर भी लगाया. हैरानी की बात ये है कि वहां इनके मृत रिश्तेदार का ताबूत भी रखा हुआ था.

Advertisement
X
परिवार ने अंतिम संस्कार छोड़ फुटबॉल मैच देखा (तस्वीर- X/@VisionPais2050, moroccoworldnews)
परिवार ने अंतिम संस्कार छोड़ फुटबॉल मैच देखा (तस्वीर- X/@VisionPais2050, moroccoworldnews)

जब भी किसी का अंतिम संस्कार होता है, तो माहौल गमगीन होता है. हर किसी के चेहरे पर दुख साफ झलकता है. मगर एक जगह इसके एकदम उलट माहौल देखने को मिला. दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक परिवार ने अंतिम संस्कार को बीच में ही छोड़ दिया. वजह भी हैरान करने वाली है. उस वक्त टेलीविजन पर फुटबॉल मैच चल रहा था, जिसे वो किसी भी हाल में देखना चाहते थे. मैच देखने के लिए इस परिवार ने अंतिम संस्कार से ब्रेक ले लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मोरक्को वर्ल्ड न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ये परिवार टेलीविजन पर चिली और पेरू के बीच खेले जा रहे कोपा अमेरिकन गेम को देख रहा था. इसके लिए इन्होंने बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्टर भी लगाया. हैरानी की बात ये है कि वहां इनके मृत रिश्तेदार का ताबूत भी रखा हुआ था. ताबूत को फूलों और फुटबॉल खिलाड़ियों की जर्सी से सजाया गया था. ताबूत के पास प्रेयर रूम में एक पोस्टर भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है. जिस पर लिखा है, 'अंकल फेना, आपने हमें जो खुशी के पल दिए, उनके लिए धन्यवाद. हम आपको और आपके कोंडोरियन परिवार को हमेशा याद रखेंगे.' 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @VisionPais2050 और इंस्टाग्राम पर मोरक्को वर्ल्ड न्यूज नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसे एक्स पर 5 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं. जबकि 4.5 हजार लोगों ने लाइक किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'यह सबसे अजीब चीज है, जो आप आज देखेंगे.' सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है मानो वो उसके साथ आखिरी गेम देख रहे हों. आप ताबूत पर ट्रॉफियां और जर्सियां ​​देख सकते हैं.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'मुझे उम्मीद है कि जब मैं मरूंगा, तब मेरा परिवार भी Buckeye गेम के लिए ऐसा ही करेगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement