बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के नामचीन सितारों ने बुराई के प्रतीक रावण पर भगवान राम द्वारा विजय हासिल करने के उपलक्ष्य में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाये जाने वाले दशहरा पर्व पर लोगों को बधाई दी है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘‘मेरी तरफ से आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें. भगवान हमें जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें.’’
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर कहा, ‘‘...दशहरा का शुभ दिन है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. ईश्वर से मेरी कामना है कि आपके जीवन से बुराइयों का अंत हो जाये. मेरी कामना है कि बुराई पर अच्छाई की विजय हो. आप सभी को दशहरे की प्यार भरी शुभकामनायें.’’ स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा, ‘‘आज दशहरा है. मैं सभी को शुभकामनायें देती हूं. आज शिरडी के सांईबाबा की पुण्यतिथि है. उनकी कृपा हम सभी पर रहे.’’
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी शुभकामना है कि विजयदशमी का यह पर्व आपके जीवन में खुशियां और चेहरे पर मुस्कान लाये. आप और आपके परिवार को हैप्पी दशहरा.’’ बिग बी के बेटे और बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर संदेश दिया है, ‘‘आप सबको दशहरा की शुभकामनायें. मेरी आपको शुभकामना है कि आप अपने जीवन की सभी बुराईयों को खत्म कर खुशहाल जीवन व्यतीत करें.’’
हर दिल अजीज अभिनेता शम्मी कपूर, अपनी मनमोहक आवाज से दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल, ‘दबंग’ सोनाक्षी, बिपाशा बसु और दीया मिर्जा ने लोगों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं.