scorecardresearch
 

कॉमेंट्री की दुनिया में हर्षा भोगले को 40 साल पूरे, बताया पहले ODI में कितने पैसे मिले, शेयर की पे-स्लिप

कॉमेंट्री की दुनिया में काम करते हुए हर्षा भोगले को 40 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है और अपनी इस यात्रा के बारे में बताया है.

Advertisement
X
हर्षा भोगले ने शेयर की पहली पेस्लिप (तस्वीर- X)
हर्षा भोगले ने शेयर की पहली पेस्लिप (तस्वीर- X)

दुनिया के शानदार क्रिकेट कॉमेंटेटर्स का जब भी जिक्र होता है, तो लोगों के जहन में हर्षा भोगले का नाम आता ही है. उन्हें कॉमेंट्री की दुनिया में काम करते हुए 40 साल पूरे हो गए हैं. खेल की गहराई से समझ और अलग अंदाज से कॉमेंट्री के चलते क्रिकेट फैंस के बीच वो खासा पॉपुलर भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस करियर की कहानी बताई है. इसकी शुरुआत 10 सितंबर, साल 1883 में हुई थी. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि कॉमेंट्री में पहला ब्रेक कब मिला था. 

Advertisement

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर दूरदर्शन से मिले इन्विटेशन की स्लिप शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'आज से चार दशक (40 साल) पहले इसी दिन मुझे अपना पहला ODI अनुभव मिला था. मुझे आज भी वो युवक याद है, जो अवसरों की तलाश में था और डीडी-हैदराबाद प्रड्यूसर ने उसे ये मौका दिया. मैच से एक शाम पहले, मैं साधारण टी-शर्ट पहनकर रोलर पर बैठा और पर्दा उठाने का काम कर रहा था. अगले दिन, मेरे पास दो कॉमेंट्री स्टिंट्स थे. अगले 14 महीनों में मुझे दो और ODI और एक टेस्ट मैच पर कॉमेंट्री करने का अवसर मिला. मैं इसके लिए आभारी रहूंगा.'

पहली बार मिली थी इतनी पेमेंट

इसके साथ ही उन्होंने अपनी पहली ODI की पे-स्लिप भी शेयर की है. इसमें ऊपर दूरदर्शन लिखा है और नीचे फीस के तौर पर 350 रुपये लिखे हैं. उन्हें अपनी पहली कॉमेंट्री के लिए 350 रुपये मिले थे. ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर, 1983 को खेला गया था. हर्षा भोगले को करियर में 40 साल पूरे होने पर उनके फैंस ने बधाई दी है. उन्होंने बीते वर्षों में कई मुकाबलों में शानदार कॉमेंट्री की है. जो आने वाले कई वर्षों तक लोगों के जहन में ताजा रहेंगी. जिस भारत पाकिस्तान के टी20 मैच में बीते साल विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली थी, उसमें भी भोगले ने ही कॉमेंट्री की थी, जो लोगों को आज तक याद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement