काफी लोग चाहते हैं कि वे अपनी उम्र से कम दिखें. लेकिन एक महिला ने जब अपनी उम्र फैन्स के साथ शेयर की तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ. लेकिन इसके बाद उन्होंने उसका सीक्रेट पूछा. मॉडल भी पीछे नहीं रही, उसने अपने सीक्रेट शेयर कर डाले.
बेहद खूबसूरत मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर जो खुलासा किया, उसे सुनकर मॉडल के फैन्स चौंक गए. दरअसल, इस मॉडल ने कहा कि उसकी असली उम्र 41 साल है ना कि 18 साल. न अमेरिकी मॉडल के इस खुलासे पर तो कई यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
डेली स्टार के मुताबिक, इस मॉडल का नाम अंबर लैंक्सटर (Amber Lancaster) है. वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. वह अपने ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं. कई फोटो वह अपने दो साल के बेटे रस के साथ भी शेयर करती हैं.
हाल ही में इस अमेरिकी सुंदरी ने टिकटॉक (Tiktok) पर भी अपना अकाउंट क्रिएट किया है. टिकटॉक पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. जब अंबर ने अपनी सही उम्र अपने अपने फैन्स को वीडियो में बताई तो एकबारगी तो उनको इस बात का विश्वास ही नहीं हुआ.
अंबर ने खुद ही बताया कि उनकी उम्र 41 साल है. इसके बाद तो उनके फैन्स बोलने लगे आखिर वह इतनी कम उम्र की कैसे दिखती हैं? क्या सीक्रेट है? अपना सीक्रेट आपको शेयर करना चाहिए.
यूजर्स बोले, आप तो 22 की लगती हो
जैसे ही अंबर ने अपनी असली उम्र बताई, इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'आप 22 की लगती हो.' वहीं एक और यूजर ने लिखा कि 40 साल की उम्र में आप रॉक कर रही हो. ब्यूटीफुल और आप अब भी 18 साल की लगती हो. वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया और लिखा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि मैं 40 साल में आप जैसा ही दिखूं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ' प्लीज अपना सीक्रेट बता दीजिए.'
वीडियो में बताया सुंदरता का सीक्रेट
एक अलग वीडियो में उन्होंने अपना नाइट रूटीन शेयर किया. मॉडल का कहना है कि वह प्रो कोलेजन रोज (Pro-collagen rose ) का उपयोग करती हैं, जो मेकअप हटाने में भी सहायक होता है. वहीं Biodegradable long wear eye makeup का भी उपयोग करती हैं.
इसके अलावा वह LED फेस मास्क का प्रयोग करती हैं. इसके बाद अंबर Tretinoin cream इस्तेमाल करती है. जिससे वह अपनी स्किन पर मसाज करती हैं. अंबर ने बताया कि वह इस क्रीम का उपयोग पिछले 15 सालों से कर रही हैं. वहीं वह नाइट के समय Hyaluronic acid भी प्रयोग करती हैं. इसके अलावा वह ड्राय स्किन क्रीम का उपयोग भी चेहरे और गले पर करती हैं.
ये भी पढ़ें