scorecardresearch
 

जयपुर: 20 लाख मुआवजे के लिए 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा किसान

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर राजस्थान के सिकर में एक किसान 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़ गया. किसान का कहना है कि दो साल पहले कॉर्पोरेशन की ओर से उसकी जमीन पर टावर लगाया गया था. लेकिन इसका मुआवजा उसे नहीं मिला.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर राजस्थान के सीकर में एक किसान 200 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया. किसान का कहना है कि दो साल पहले कॉर्पोरेशन की ओर से उसकी जमीन पर टावर लगाया गया था. लेकिन इसका मुआवजा उसे नहीं मिला.

Advertisement

सीकर के जिलाधिकारी एलएन सोनी ने बाताया कि किसान गोपाल चौधरी के परिवार ने कॉर्पोरेशन से दो साल पहले 2 लाख 40 हजार रुपये बतौर मुआवजा मांगा था. लेकिन उन्हें केवल 80 हजार रुपये मिले. जब उनकी जमीन पर बने टावर की मेनटेनेंस के लिए कर्मचारी वहां पहुंचे, तो गोपाल टावर पर चढ़ गया.

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गोपाल को इसकी जानकारी थी कि मेंनटेनेंस के काम के चलते टावर से बिजली सप्लाई काट दी गई है. वो अभी भी टावर पर है और उसे नीचे उतारने की कोशिश जारी है.'

इस टावर में बिजली सप्लाई बंद है. लेकिन इसके चलते जिले पर कोई बिजली संकट नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement