पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर राजस्थान के सीकर में एक किसान 200 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया. किसान का कहना है कि दो साल पहले कॉर्पोरेशन की ओर से उसकी जमीन पर टावर लगाया गया था. लेकिन इसका मुआवजा उसे नहीं मिला.
सीकर के जिलाधिकारी एलएन सोनी ने बाताया कि किसान गोपाल चौधरी के परिवार ने कॉर्पोरेशन से दो साल पहले 2 लाख 40 हजार रुपये बतौर मुआवजा मांगा था. लेकिन उन्हें केवल 80 हजार रुपये मिले. जब उनकी जमीन पर बने टावर की मेनटेनेंस के लिए कर्मचारी वहां पहुंचे, तो गोपाल टावर पर चढ़ गया.
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गोपाल को इसकी जानकारी थी कि मेंनटेनेंस के काम के चलते टावर से बिजली सप्लाई काट दी गई है. वो अभी भी टावर पर है और उसे नीचे उतारने की कोशिश जारी है.'
इस टावर में बिजली सप्लाई बंद है. लेकिन इसके चलते जिले पर कोई बिजली संकट नहीं आया है.