उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बेरुखी मंगलवार को भी जारी रही. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है तो दूसरी तरफ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में लोग उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे हैं.
दिल्ली में मंगलवार की सुबह गर्म और उमस भरी रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 29.3 डिग्री सेल्सियस था जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 38.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'अब तक इस मौसम में 60 फीसदी कम यानी सिर्फ 88.7 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को कुछ भागों में बारिश होने की सम्भावना है.'
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सोमवार देर रात से लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना जताई है. राजधानी लखनऊ के अलावा रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, बरेली और झांसी सहित राज्य के मध्य, पूर्वी और बुंदेलखंड क्षेत्रों में सोमवार देर रात से रुक-रुककर लगातार बारिश हुई.
मौसम विभाग ने बताया कि सूबे में मानसून सक्रिय है. अगले 48 घंटे तक झमाझम बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की पूरी सम्भावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज था, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. उधर लगातार बारिश से शारदा और घाघरा नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी जिलों में इन नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के निकट पहुंच रहा है.
मध्य प्रदेश में मानसून के एक बार फिर सक्रिय होने से पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. कहीं जोरदार तो कहीं थम-थम कर हो रही बारिश के कारण नदियों और बांधों के जलस्तर में वृद्धि हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी क्षेत्र नीमच के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश का दौर जारी है. आने वाले दिनों में कई स्थानों पर जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश ने जन-जीवन को प्रभावित किया है.
जानकारी के अनुसार बैतूल व हरदा के कई नाले उफान पर हैं. राजधानी भोपाल के कोलार बांध व बड़ी झील का जलस्तर भी बढ़ गया है.
राजधानी भोपाल में 5.1 मिमी, इंदौर में 11.8 मिमी, ग्वालियर में 0.5 मिमी और जबलपुर में 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है.