scorecardresearch
 

मोटापे से बेखौफ होकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी ये महिला

महिला अपने मोटापे और फैशन की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स हैं. ऐबी ने अपने वजन को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन उनका कहना है कि वह खुद को एक फैशन इंफ्लूएंसर मानती हैं. वह स्किन को छिपाने के बजाय उसे फ्लॉन्ट करना अधिक पसंद करती हैं.

Advertisement
X
मोटापे और फैशन की वजह से चर्चा में महिला (फोटो- इंस्टाग्राम)
मोटापे और फैशन की वजह से चर्चा में महिला (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक फैशन इंफ्लूएंसर कहर बरपा रही है. इस महिला का नाम ऐबी बाइबल है. इनका कहना है कि मोटापे में यह और ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. ऐबी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. इनमें वह बिकिनी पहने भी देखी जा सकती हैं. खुद को 'फैट गर्ल' और फैशन लवर बताने वाली ऐबी स्टाइलिश आउटफिट्स पहने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करना काफी पसंद करती हैं. उनके इसी अंदाज की लोग खूब तारीफ करते हैं लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.

Advertisement

ऐबी बाइबल को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. उनके स्टाइल को जहां कुछ लोग पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग उनके शरीर पर भद्दे कमेंट करते हैं. वह ऐसे लोगों को या तो नजरअंदाज करती हैं, या फिर इनके कमेंट्स पर खुलकर अपनी राय देती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abby Bible (@theabbybible)

एक वीडियो में उन्होंने बताया कि लोग उन्हें इतनी सलाह तक देते हैं कि उन्हें कैसा अंडरवियर पहनना चाहिए. ऐबी का कहना है, 'लोग मुझे बोल रहे हैं कि मुझे कैसी ब्रा और ड्रेस पहनना चाहिए, उन लोगों की बातें बेकार हैं.' ऐबी अपनी स्किन को छिपाने के बजाय उसे फ्लॉन्ट करना अधिक पसंद करती हैं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर माइक्रो बिकिनी पहने हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी.

खाते हुए भी डालती हैं वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abby Bible (@theabbybible)

ऐबी ने सोशल मीडिया पर हॉटडॉग खाते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को पसंद नहीं आएगा कि कोई मोटा इंसान कैसे हॉटडॉग खा रहा है. उन्होंने खुद को सपोर्ट करने वाले लोगों को भी शुक्रिया कहा.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abby Bible (@theabbybible)

इंस्टाग्राम पर अपने 50 हजार फॉलोअर होने की खुशी में ऐबी ने एक पोस्ट किया और लिखा कि उनके लिए यह बहुत खुशी की बात है कि लोग उनके जीवन और फैशन से जुड़ी पसंद के बारे में सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार वह नफरत भरे कमेंट्स की वजह से दुखी हो जाती हैं लेकिन इस बात से खुश हैं कि कम से कम लोगों को उनकी वजह से हंसने का मौका मिल पा रहा है.

 

Viral Video: बच्ची के साथ उतरी इस मॉडल को देख सब रह गए दंग!

Advertisement
Advertisement