क्या आपने कभी किसी मेट्रो में फैशन शो होते देखा है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए. महाराष्ट्र की नागपुर मेट्रो में यही देखने को मिला. यहां बैठे यात्री उस वक्त हैरान रह गए, जब चलती ट्रेन में फैशन शो होने लगा. ये शो रविवार यानी 28 अगस्त को हुआ है. ये बेशक वीकेंड का वक्त था, लेकिन उस वक्त ट्रेन में काफी लोग मौजूद थे. जो ड्रेस मॉडल्स ने पहनी हुई थी, वो कई फैशन इंस्टीट्यूट्स के छात्रों ने बनाई हैं.
इस फैशन शो की एक खास बात ये भी रही कि इसमें 2 साल से लेकर 50 साल तक के लोगों ने हिस्सा लिया था. इसमें विभिन्न ग्रुप्स के लोगों ने हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक, नागपुर मेट्रो एक स्कीम चलाता है, जिसका नाम 'सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स' है.
इसके तहत विभिन्न संगठनों, समूहों और व्यक्तियों को शुल्क लेकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होती है. नागपुर मेट्रो में फैशन शो का वीडियो सोशल मीडया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें- OMG! महिला के दिमाग में मिला रेंगता हुआ कीड़ा, दुनिया का पहला केस, डॉक्टर भी हुए हैरान
पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो
बता दें, मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मेट्रो में झगड़े से लेकर अजीबो गरीब हरकत करते लोगों के वीडियो वायरल हुए हैं. कई बार तो लोग खुद वायरल होने के लिए भी इस तरह की हरकतें करते हैं. डांस के भी तमाम वीडियो सामने आए हैं. जिनमें लोग यात्रियों से भरी ट्रेन में ही नाचने लगे. हालांकि वक्त वक्त पर मेट्रो की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर लोगों से नियमों का पालन करने को कहा जाता है.